धीरज जॉनसन दमोह
दमोह जिले के नदी-नाले-तालाबों से खेती के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पानी प्रतिबंधित कर दिया गया है पर अभी भी लोग इनके पानी का उपयोग खेती संबंधी कामों के लिए करते नजर आ रहे है मुख्यालय से
लगभग 17 किमी दूर नरसिंहगढ़ के पास से गुजरती सुनार नदी में इन दिनों जगह जगह पानी सिंचाई की मोटर,सबमर्सिबल दिखाई देते है जो नदी के बचे हुए पानी को अनवरत खाली कर रहे है जिस पर किसी का ध्यान नही गया।इस संबंध में जब जल संसाधन विभाग के ई ई एस अग्रवाल से बात कि तो उनका कहना था कि हम देख लेते है अगर हमारे स्तर पर होगा तो कार्यवाही करेंगे
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन