कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासन के अधिकारियों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों से किया विचार-विमर्श
सी एल गौर
रायसेन । जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान पर 3 अप्रैल से सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के विशाल आयोजन को लेकर मंगलवार को मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी कथा स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों एवं श्री अमरनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों, सनातन धर्म प्रेमियों के साथ विचार विमर्श करते हुए कथा स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं पांडाल में लगने वाले प्रसिद्ध शिव
महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के लिए बनाए जाने वाले मंच की व्यवस्थाओं का भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जायजा लिया। इस मौके पर मौजूद कलेक्टर अरविंद दुबे एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शाहबाल से भी जानकारी ली एवं कथा स्थल पर व्यवस्था को लेकर निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि शहर में शिव महापुराण की कथा होने जा रही है जिसमें बेहतर व्यवस्थाएं की जाए,आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो, बेहतर पार्किंग व्यवस्था हो ताकि आने जाने में परेशानी न आए।
इस मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी को उनकी ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही श्री अमरनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा शिव महापुराण कथा के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। कथा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय उनके साथ कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, एसडीएम एल के खरे, एसडीओपी आदिति भावसार, थाना प्रभारी आशीष सपरे, सहित श्री अमरनाथ सेवा समिति के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं धर्म प्रेमी मौजूद रहे।