Let’s travel together.

शिक्षक को बच्चों का जब दर्द सहा नहीं गया तो सभी के लिए जूते-चप्पल लेकर पहुंचे स्कूल

0 238

रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

कहाबत है कि जिसकी पैर फटी ना बिमाई बो क्या जाने पीर पराई जब तक व्यक्ति के शरीर में दर्द नहीं होता वह किसी दूसरे के दर्द को समझ नहीं पाता इसी का जीता जागता उदाहरण सिलवानी तहसील मुख्यालय के महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम ककरुआ में एक छोटा सा प्राथमिक शाला स्कूल जहां पर पदस्थ शिक्षक हेमराज प्रजापति लगातार अपने स्कूल टाइम में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाते थे और तय समय पर बच्चों को शिक्षा अध्ययन करा कर वापस अपने घर सिलवानी आ जाते थे लेकिन उन्होंने देखा कि इस भीषण गर्मी में जब वह अपने विद्यालय जा रहे थे तो रास्ते में उनको कई बच्चे ऐसे मिले जिनके पैरों में चप्पल या जूते नहीं थे क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र पूरा जंगल क्षेत्र लगा हुआ है वहां पर आसपास पूरा पथरीला क्षेत्र है जिसकी वजह से पत्थरों पर सुबह से पढ़ने वाली धूप उन पत्थरों को गर्म तवे के समान कर चुकी थी जिस पर कक्षा 1 से लेकर 5 तक आने वाले बच्चों के नन्हें-नन्हें पैरों में सड़क के पथरीले पत्थरों की तपिश शायद सहन नहीं कर पा रही थी जिसको लेकर शिक्षक हेमराज मास्टर की जाते समय जब उनके चेहरों पर उस तपन को लेकर नजर पड़ी तो उनका दिल पसीज गया और उन्हें लगा कि जब इस भीषण गर्मी में हमें इतनी गर्मी लग रही है और हम रोज नए नए जूते चप्पल पहनते हैं वही है नन्हे मुन्ने बच्चे नंगे पैर कैसे विद्यालय आते हैं

उन्होंने अपनी सैलरी के पैसों से तुरंत दूसरे दिन सभी बच्चों के लिए यह ज्ञान के विद्यालय में लगभग 50 बच्चे हैं उन सभी के लिए चप्पलों की व्यवस्था की जिससे कि वह इस तपते हुए धरती पर नंगे पैर विद्यालय ना आए और यकीन मानिए कि इस छोटे से प्रयास से उन बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट दिखाई दे देती है जब मैंने इस बीच इस विषय में उनके विचार जाने दो मुझे भी लगा कि वास्तव में आज भी नेक दिल इंसान इस भूमंडल पर रहते हैं आज उन्होंने प्रभारी का पदभार भी ग्रहण किया है उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मैं इस स्कूल को सिलवानी ब्लॉक का नंबर वन स्कूल बनाकर छोडूंगा उनकी इस लग्न एवं मेहनत से सभी को यकीन है कि एक दिन वह यह कारनामा भी करके दिखाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811