Let’s travel together.

स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में निर्माणों के नाम पर सरकारी राशि को लगाया जा रहा लाखों का पलीता

0 473

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में सरकारें इस नगर को इस स्थल के अनुरूप ढालने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परन्तु इन लाखों करोड़ों रुपए निर्माण व विकास के नाम पर अपनी कमीशनखोरी के चलते कैसे शासन की राशि को चूना लगा रहे हैं किसी से छिपा नहीं है वैसे तो यह नगर स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्र कहलाता है परन्तु अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी कार्यप्रणाली शासन के विकास को धता बताने में पीछे नहीं दिखाई दे रही है इस नगर में शासन की ख़र्च होने वाली राशि पर न तो शासन न ही प्रशासन की नजर पहुंच पा रही है जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है ।
जानकारी के अनुसार यह नगर एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है इस नगर को इस स्थल के अनुरूप ढालने सरकारें लाखों करोड़ों रुपए आवंटित कर रही है बावजूद इसके कहीं कोई विकास दिखाई देने का नाम नहीं ले पा रहा है यही हाल नगर को स्वच्छता के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च तो कागजों पर किये जा रहे हैं परन्तु धरातल पूरी तरह गंदगी की चपेट में जकड़ा हुआ दिखाई देता है इसके पूर्व भी स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए अधिकारियों के डकारने की पोल खुल चुकी है इस मामले में तत्कालीन सीएमओ को निलम्बित भी होना पड़ा इसके बाद भी ढर्रा जब का तब बना हुआ है कहने को तो यह नगर स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र कहलाता है परन्तु सबसे अधिक भर्राशाही इस क्षेत्र में ही चल रही है जिससे क्षेत्र की जनता विकास के नाम पर अपने को ठगा महसूस करने लगी है ऐसा ही मामला तब सामने आया जब नगर के बसस्टेंड परिसर से बारिश का पानी निकालने राष्ट्रीय राजमार्ग से जनपद पंचायत तहसील कार्यालय कृषि कार्यालय होते हुए दुकानदारों की दुकानों के सामने से खुदाई कर लाखों रुपए खर्च कर नाली निर्माण किया गया परन्तु यह नाली निर्माण जमीनी स्तर से लगभग दो ढाई फिट ऊंची बनाई गई है तब बसस्टेंड परिसर से पानी निकासी जो पूर्व में थोडी बहुत होती थी वह भी पूरी तरह बंद होने से दुकानों में बारिश का पानी भरने से इंकार नहीं किया जा सकता तथा यह निर्माणाधीन नाली नगर में चर्चित हो चुकी है कार्यालय में पहुंचने वाले अधिकारियों को इस ऊंची नाली पार करने में मुश्किल खड़ी हो रही है इस मामले में अनेक बार दुकानदारों ने इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया परन्तु सम्बंधित यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि भविष्य में सड़क ऊंची बनाई जायेगी तब नाली में पानी पहुंचेगा अब बसस्टेंड में व्यापारीयों को सड़क ऊंचा करने का इंतजार करना पड़ेगा तब तक दुकानों में बारिश का भरने वाले पानी से अपना सामान खराब होने की मजबूरी झेलनी पड़ेगी ।

नागरिकों को सुविधा पर सालों गुजरने के बाद नाली निर्माण हो सका अब लोगों को सालों तक सड़क निर्माण का सपना पूरा होने का इंतजार करना पड़ेगा इतना ही नहीं नगर में जलापूर्ति हेतु पेयजल प्लांट तैयार किया जा रहा है उस जलापूर्ति हेतु लाइन बिछाने नालियों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है इसी कड़ी में बसस्टेंड परिसर में जितनी हो सकी पाइप लाइन तो बिछाई गई परन्तु महीने बीतने के बाद भी पाइप ऊपर छोड़ दिए गए जो लोगों की मुसीबत का सबब बन चुके हैं इन समस्या से न तो शासन न ही प्रशासन को ही कोई सरोकार ही रहा है बताया जाता है कमीशनखोरी के चलते शासन की करोड़ों की राशि विकास के नाम पर कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही हैं सरकारी राशि में कमीशन की आड में उल्टे सीधे विकास पर राशि को पलीता लगाया जा रहा है वैसे भी लगभग चार साल से इस विश्व ऐतिहासिक स्थल की कमान मुखिया के रूप में एसडीएम के हाथों में चल रही है प्रशासन के हाथ में कमान रहने से तथा सरकारी राशि विकास के नाम पर पलीता लगाने से नगर वासियों में रोष बढने लगा है अब लोगों की जुबान पर नगर की परिषद आने की चर्चा चल पड़ी है जिससे सरकारी राशि में चल रही बंदरबांट रुक सके तथा नगर में वास्तविक विकास हो सके यही हाल हेडगेवार कालोनी में पूर्व से बनी सीसी सड़कों को नाली व पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तोड़फोड़ कर डाली जिससे हैडगेवार कालोनी वासियों में भी निर्माण के नाम पर रोष बढ गया था जिससे नगर में चल रहे निर्माण संदेह के घेरे में आ चुके हैं तथा प्रशासन में बैठे लोगों की इस कार्यप्रणाली से स्वास्थ्य मंत्री की छवि को भी बट्टा लगाने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     भानपुर से  सलामतपुर चौराहे तक रोड पर हो रहा डामरीकरण, 3 साल बाद ग्रामीणों को गड्ढों से मिलेगी निजात     |     ग्रामीण क्षेत्रो में उर्वरक शक्ति बनाए रखने के लिए किसान कर रहे प्राकृतिक खादों का प्रयोग      |     सब्जियों के दाम गिरे, विक्रेताओं का कहना  लागत भी नहीं निकल रही      |     भोपाल एम्स हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन     |     बेगमगंज बांद्रा क्षेत्र फायर फाइटर से हुआ लैस     |     स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरणजी शर्मा की 102वीं जन्मजयंती मनाई गई     |     सीआरपीएफ अफसर पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए फेरे, प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं     |     फिल्म छत्तीसगढ शहीद 76 के हुए ऑडिशन     |     जिला स्तरीय पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर  प्रारंभ      |     भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना हेतु सिद्धेश्वरी मंदिर  से ध्वज यात्रा  निकली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811