मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज में हर साल की तरह इस साल भी साईं बाबा की पालकी निकाली जाएगी। पालकी बुधवार को सुबह 11 बजे दीवानगंज सोसाइटी से प्रारंभ होगी। जो दीवानगंज के मुख्य मार्ग से होते हुए फैक्ट्री चौराहा से निकलते हुए साईं मंदिर पर पहुंचेगी। इसमें सभी भक्तजन सम्मिलित होकर साईं बाबा की पालकी को लेकर सोसाइटी दीवानगंज, भवानी चौक से होते हुए फैक्ट्री चौराहा से होते हुए करुणा सागर श्री साईं राम मंदिर पर जाकर संपन्न होगी। यह साईं बाबा की पालकी का चौथा आठवां वर्ष है भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित साईं धाम मंदिर का 8 साल पहले ही निर्माण हुआ है। पालकी का समापन होने के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। साईं बाबा के भक्त जन घर घर जाकर आसपास के क्षेत्र में पालकी यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह कर रहे हैं।