Let’s travel together.

बिना कनेक्शन वाटर सप्लाई करते पकड़ी गई नगर परिषद

0 461

- Advertisement -

मार्च के अंतिम दिनों में विधुत मंडल ने की कार्यवाही

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

एक बार फिर नगर परिषद सांची की कल ई तब खुली जब मार्च के अंतिम दिनों में मंडल के हत्थे नप बिना कनेक्शन लिए वाटर सप्लाई करते रंगे हाथों पकडी गई जिसपर मंडल ने कनेक्शन विच्छेद तो कर ही दिया साथ ही नगर परिषद पर जुर्माना ठोंकते हुए नोटिस थमा दिया जिससे नगर परिषद में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद नगर को पेयजलापूर्ति करने का जिम्मा उठा रही है तथा इस पेयजलापूर्ति हेतु विद्युत वितरण कंपनी से अपनी मोटर चलाने कनेक्शन लेकर नगर वासियों को पेयजलापूर्ति करती है परन्तु नगर वासियों से तो नगर परिषद पेयजल कर पूरा वसूली कर लेती है समय पर बिल जमा नहीं होने पर ब्याज ठोंक दिया जाता है नगर परिषद प्रशासन की कल ई तब खुली जब इन दिनों मार्च माह के अंतिम दिनों में विद्युत वितरण कंपनी अपना लक्ष्य पूरा करने जहां बिजली चोरी करते पकड रही है तो बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं तथा बकाया राशि जुर्माना सहित वसूली की जा रही है इसी कड़ी में आज विद्युत मंडल की जांच में पेयजलापूर्ति करते नगर परिषद प्रशासन मंडल के हत्थे चढ़ गया तथा मंडल ने तत्काल प्रकरण बनाकर नगर परिषद को डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ठोकते हुए नोटिस थमा दिया । मामला कुछ इस प्रकार बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा पेयजलापूर्ति हेतु विद्युत कनेक्शन लिए गए हैं तथा एक ट्यूब वेल में गड़बड़ी होने पर नगर परिषद ने बिना मंडल को सूचना दिए तथा मंडल की बिना अनुमति बसस्टेंड स्थित टू्यूववैल पर मीटर लगाकर स्वयं कनेक्शन कर पेयजलापूर्ति शुरू कर दी बिना कनेक्शन लिए पेयजलापूर्ति करने तथा स्वयं अपने हाथों बिजली कनेक्शन करने की कल ई तब खुली जब इन दिनों लगातार मंडल अधिकारी कर्मचारी बिजली चोरी करने तथा बिजली की बकाया राशि जमा न करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है तब मंडल कर्मचारी अधिकारी के सामने यह मामला आया मंडल अधिकारियों ने नप के विरुद्ध बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने पर प्रकरण बना डाला तथा मंडल ने नगर परिषद द्वारा बिना कनेक्शन बिजली उपयोग करने पर बिजली खपत के साथ ही जुर्माने का नोटिस नगर परिषद को थमा दिया तथा शीघ्र राशि जमा करने का निर्देश दिया साथ ही कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने के निर्देश दिए इस मामले में मंडल ने नप पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है इस बिना कनेक्शन बिजली आपूर्ति करने पर नगर परिषद में हड़कंप मच गया ।

इस मामले में इनका कहना है

हमारे टू्यूववैल में गड़बड़ी होने से हमने उस टू्यूववैल का मीटर दूसरे टू्यूववैल पर लगा दिया था तथा पेयजलापूर्ति की जा रही थी बिजली कनेक्शन में समय लगता है जबकि पेयजलापूर्ति आवश्यक होती है । इस कारण विद्युत मंडल ने नोटिस भेजा है हम मंडल अधिकारियों से बात कर रहे हैं ।

-आरडी शर्मा सीएमओ नप सांची

मार्च के अंतिम दिनों में हम रातदिन बिजली चोरी तथा अवैध कनेक्शन धारियों के साथ ही बकाया दारो पर कार्रवाई कर रहे हैं बसस्टेंड स्थित नप के अधीन बिना कनेक्शन लिए नप द्वारा पेयजलापूर्ति करते पाया गया था हम इस पर कार्यवाही कर रहे है तथा परिषद प्रशासन पर जुर्माना लगाया गया है जिसका नोटिस भेजा गया है हमें सीएमओ ने शाम तक भुगतान करने का आश्वासन दिया है भुगतान न होने पर बिना कनेक्शन लिए बिजली उपभौग करने पर हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे ।

-प्रांजल शर्मा सहायक प्रबंधक मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |     लाडली बहना के प्यारे शिवराज या कोई और, कयासों का दौर शुरू, कौन बनेगा मप्र का अगला मुख्यमंत्री     |     सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के श्री देवेंद्र पटेल विजयी     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811