Let’s travel together.

बिना कनेक्शन वाटर सप्लाई करते पकड़ी गई नगर परिषद

0 530

मार्च के अंतिम दिनों में विधुत मंडल ने की कार्यवाही

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

एक बार फिर नगर परिषद सांची की कल ई तब खुली जब मार्च के अंतिम दिनों में मंडल के हत्थे नप बिना कनेक्शन लिए वाटर सप्लाई करते रंगे हाथों पकडी गई जिसपर मंडल ने कनेक्शन विच्छेद तो कर ही दिया साथ ही नगर परिषद पर जुर्माना ठोंकते हुए नोटिस थमा दिया जिससे नगर परिषद में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद नगर को पेयजलापूर्ति करने का जिम्मा उठा रही है तथा इस पेयजलापूर्ति हेतु विद्युत वितरण कंपनी से अपनी मोटर चलाने कनेक्शन लेकर नगर वासियों को पेयजलापूर्ति करती है परन्तु नगर वासियों से तो नगर परिषद पेयजल कर पूरा वसूली कर लेती है समय पर बिल जमा नहीं होने पर ब्याज ठोंक दिया जाता है नगर परिषद प्रशासन की कल ई तब खुली जब इन दिनों मार्च माह के अंतिम दिनों में विद्युत वितरण कंपनी अपना लक्ष्य पूरा करने जहां बिजली चोरी करते पकड रही है तो बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं तथा बकाया राशि जुर्माना सहित वसूली की जा रही है इसी कड़ी में आज विद्युत मंडल की जांच में पेयजलापूर्ति करते नगर परिषद प्रशासन मंडल के हत्थे चढ़ गया तथा मंडल ने तत्काल प्रकरण बनाकर नगर परिषद को डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ठोकते हुए नोटिस थमा दिया । मामला कुछ इस प्रकार बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा पेयजलापूर्ति हेतु विद्युत कनेक्शन लिए गए हैं तथा एक ट्यूब वेल में गड़बड़ी होने पर नगर परिषद ने बिना मंडल को सूचना दिए तथा मंडल की बिना अनुमति बसस्टेंड स्थित टू्यूववैल पर मीटर लगाकर स्वयं कनेक्शन कर पेयजलापूर्ति शुरू कर दी बिना कनेक्शन लिए पेयजलापूर्ति करने तथा स्वयं अपने हाथों बिजली कनेक्शन करने की कल ई तब खुली जब इन दिनों लगातार मंडल अधिकारी कर्मचारी बिजली चोरी करने तथा बिजली की बकाया राशि जमा न करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही है तब मंडल कर्मचारी अधिकारी के सामने यह मामला आया मंडल अधिकारियों ने नप के विरुद्ध बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने पर प्रकरण बना डाला तथा मंडल ने नगर परिषद द्वारा बिना कनेक्शन बिजली उपयोग करने पर बिजली खपत के साथ ही जुर्माने का नोटिस नगर परिषद को थमा दिया तथा शीघ्र राशि जमा करने का निर्देश दिया साथ ही कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने के निर्देश दिए इस मामले में मंडल ने नप पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है इस बिना कनेक्शन बिजली आपूर्ति करने पर नगर परिषद में हड़कंप मच गया ।

इस मामले में इनका कहना है

हमारे टू्यूववैल में गड़बड़ी होने से हमने उस टू्यूववैल का मीटर दूसरे टू्यूववैल पर लगा दिया था तथा पेयजलापूर्ति की जा रही थी बिजली कनेक्शन में समय लगता है जबकि पेयजलापूर्ति आवश्यक होती है । इस कारण विद्युत मंडल ने नोटिस भेजा है हम मंडल अधिकारियों से बात कर रहे हैं ।

-आरडी शर्मा सीएमओ नप सांची

मार्च के अंतिम दिनों में हम रातदिन बिजली चोरी तथा अवैध कनेक्शन धारियों के साथ ही बकाया दारो पर कार्रवाई कर रहे हैं बसस्टेंड स्थित नप के अधीन बिना कनेक्शन लिए नप द्वारा पेयजलापूर्ति करते पाया गया था हम इस पर कार्यवाही कर रहे है तथा परिषद प्रशासन पर जुर्माना लगाया गया है जिसका नोटिस भेजा गया है हमें सीएमओ ने शाम तक भुगतान करने का आश्वासन दिया है भुगतान न होने पर बिना कनेक्शन लिए बिजली उपभौग करने पर हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे ।

-प्रांजल शर्मा सहायक प्रबंधक मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811