Let’s travel together.

मप्र आजीविका समूह की महिलाएं लगाएंगी तीन दिवसीय मेला

0 372

 

– शिवपुरी में उत्कृष्ट मेले का आयोजन

– 26 सितंबर से होगा प्रारंभ

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में आत्म निर्भर नारी, आत्मनिर्भर मप्र नारे के साथ तीन दिवसीय एक उत्कृष्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले की थीम होगी मप्र सशक्त नारी के बढ़ते कदम। इस मेले का आयोजन मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला प्रशासन के द्वारा स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्कृष्ट उत्पादों का मेला होगा।
यह मेला 26 सितंबर को प्रारंभ होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। मेले का आयोजन नक्षत्र गार्डन एवं रिसोर्ट ग्वालियर वायपास रोड़ शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। मेले में जिले के स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित किये जा रहे विभिन्न उत्पादों के स्टॉाल विक्रय हेतु लगाये जा रहे है।
साथ ही फूड कोर्ट में ट्रेडिशनल लजीज व्यंजनों के स्टॉक भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। लजीज व्यंयजनों में दाल पानिया, बाजरे की खीर, बाजरे की लडडू, महेरी इत्यादि लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके साथ ही मेलों में रात्रि 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम म्यूजिक नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिवपुरी के टॉप कलाकारों द्वारा अपनी मधुर आवाज से सुरों की शाम सजेगी एवं अन्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए किड्स प्लेट एरिया बनाया जा रहा है। जहॉ बच्चे इसमें आनंद ले सकते है। स्थानीय नक्षत्र गार्डन में इस मेला का समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811