Let’s travel together.

समाज बंधुओं की पहल रंग लाई, लोधी छात्रावास बना

0 476

- Advertisement -

– अब बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगी सुविधा

– लोधी छात्रावास में नवनिर्मित 10 बाय 30 हॉल का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी जिले में शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का 164 वां बलिदान दिवस जगह जगह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में शहर में बन रहे लोधी छात्रावास पर 164 वां बलिदान दिवस मनाते हुए इस अवसर पर नवनिर्मित 10 बाय 30 हॉल का राजाराम वैद्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके साथ गायत्री मंत्र उच्चारणकरके सत्यनारायण कथा का पाठ किया गया और पूजा अर्चना कर कन्या भोज कराया गया जिसके बाद बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश दिनारा, विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सुदर्शन सिंह, वीरेंद्र, सुजान सिंह, मनीराम पटेल हेमराज, आरके राजपूत, विक्रम सिंह, बाबूलाल, सूरत सिंह, अमर सिंह, नरेंद्र आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही लोधी समाज के आजादी के वीर राजा महाराजाओं की प्रदर्शनी लगाई जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के दौरान निर्माण समिति द्वारा 1 वर्ष की अपनी आय व्यय का लेखा-जोखा रहा रखा गया और उपस्थित सभी जन समुदाय से उसकी जान जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। वीरांगना अवंती बाई के जीवन पर चर्चा की गई तथा समाज में फैली कुरीतियों के विरोध में बात रखी गई समाज में बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था हो इस पर भी चर्चा की गई मृत्यु भोज बंद करने पर सभी लोगों की राय जानी गई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का सहयोग कर कार्यक्रम का समापन किया गया 16 अगस्त वीरांगना जयंती को जिलास्तरीय मनाया जाए और पूरे जिले के बैठक कर सब की राय ली जाए । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में विभिन्न स्थानों पर भी मनाया गया बलिदान दिवस करैरा राम जानकी मंदिर पर अवंती बाई बलिदान दिवस मनाया गया। यहां पर प्रमुख रूप से महेश लोधी शिक्षक, राजू राजपूत, शिक्षक अनाड़ी सरपंच, अमन लोधी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे और रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी-अपनी बात रखी कार्यक्रम का संचालन महेश लोधी जी द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिक्षा,स्वास्थ्य,अधूरी योजनाओं और युवाओं के सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काम करना है:जयंत मलैया     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811