इस सभागार को बनाया गया था कोविड सेंटर
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
एक ओर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन वह दिशा निर्देश हेतु विभिन्न बैठक आयोजित की जाती थी विगत दिनों बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने इस सभागार को कोविड सेंटर बनाया था तथा मरीजों को रखने पलंग बिस्तर की व्यवस्था की गई थी परन्तु इस सभागार को कुत्तों बिल्लियों ने अपना आशियाना बना डाला इस सभागार में मरे हुए कुत्ते निकालना पडे । संबंधित बेखबर बने रहे ।
जानकारी के अनुसार नगर के बसस्टेंड परिसर से लगा हुआ जनपद पंचायत सभागार निर्मित किया गया था तथा इस सभागार में शासन की योजनाएं क्रियान्वित करने के लिए तथा विभिन्न योजनाओं के दिशा निर्देश देने हेतु इस सभागार में सरपंच सचिव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक आयोजित की जाती रही हैं तथा इस सभागार में जनपद पंचायत द्वारा मरम्मती करण के नाम पर लाखों रुपए स्वाहा कर डाले इसके पश्चात जप द्वारा अपने सभागार के रूप में लाखों रुपए खर्च कर कोशल विकास केंद्र के भवन को अपने आधिपत्य में लेते हुए नवीन सभागार अस्तित्व में लाया गया तब से स्वयं के सभागार देखरेख के अभाव में उसके दरवाजे तक जर्जर अवस्था में पहुंच गए ।जिसको कुत्ते बिल्लयो ने अपना आशियाना बना लिया बीते दिनों कोविड से आशंकित प्रशासन ने इस सभागार को कोविड मरीजों के लिए सेंटर बना लिया था तथा इसमें पलंग बिस्तर आदि सभी सुविधाएं तैयार कर ली गई थी परन्तु कोविड नियंत्रित होने के कारण इस सभागार का उपयोग नहीं हो सका तथा कोविड प्रतिबंध हटते ही यहां लगे कर्मचारियों की पदस्ता भी खत्म कर दी गई इस सेंटर को किसी अधिकारी कर्मचारी को देखने की फुर्सत नहीं मिल सकी जिससे इस सभागार में लगे बिस्तर पलंग पर कुत्ते बिल्लीयो ने अपना बसेरा बना दिया इतना ही नहीं इस सभागार में जब आसपास लगी दुकानों पर बदबू फैलने लगी तब सूचना पर इसे खौला गया जिसमें मरे हुए सडेगले कुत्ते बिल्ली के शवों को निकाला गया तथा उन्हें फिंकवाया गया तबसे ही इस सभागार में बदबू फैला रही है तथा तथा मुर्गों के परो सहित गंदगी फैली हुई थी यहां जो पलंग बिस्तर लगाये गये थे बताया जाता है कि नगर सहित आसपास चलने वाले छात्रावासों में बाहरी छात्र छात्राओं के उठाकर कोविड मरीजों के लिए लगाये गये थे यह कोविड सेंटर बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है इसे देखने की फुर्सत न तो जनपद पंचायत न ही नगर परिषद न ही स्वास्थ्य महकमे को ही रही इस लापरवाही का खामियाजा आसपास दुकानदारों को बदबू फैलने का भुगतना पड़ रहा है ।