Let’s travel together.

घर घर में विराजेंगे गौरी नंदन श्री गणेश, बाजार में सजी दुकाने, गणेश उत्सव को लेकर क्षेत्र में हो रही भव्य तैयारियां

0 74

- Advertisement -

 

सी एल गौर रायसेन

हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणेश उत्सव की भव्य तैयारिया जिला मुख्यालय सहित जिले भर में हो रही है, गणेश उत्सव को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों के बीच भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है खासकर छोटे-छोटे बच्चों में गणेश उत्सव के प्रति भारी खुशी का माहौल देखने में आ रहा है। जिधर देखो उधर बच्चे भगवान श्री गणेश की झांकियां लगाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, १९ सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश उत्सव को लेकर घर-घर में गणेश उत्सव की तैयारी जारी हैं भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम स्वरूप दे रहे हैं, बाजार में गणेश चतुर्थी को लेकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाएं सजी हुई है विक्रेता बाजार में दुकान लगाकर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमाओं का विक्रय कर रहे हैं। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है गांव गांव शहर और घर-घर में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में दिखाई देंगे इस बार भगवान श्री गणेश,,,,

दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के दौरान इस बार मूर्तिकारों द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमा तैयार की गई है कहीं भगवान श्री गणेश चूहे पर सवार हैं तो कहीं कमल के फूल पर तो कहीं रिद्धि सिद्धि के साथ तो कहीं भगवान शंकर और पार्वती जी के साथ दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है कहीं-कहीं भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं झूला झूलते हुए बनाई गई हैं। इस तरह से भगवान श्री गणेश की विभिन्न मुद्राओं में आकर्षक प्रतिमाएं श्री गणेश उत्सव के दौरान दिखाई देंगी । जिला मुख्यालय रायसेन सहित जिले भर में अगर बात करें तो श्री गणेश उत्सव के दौरान हजार से ऊपर स्थान पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी, इसके अलावा हर सनातन धर्म प्रेमी के घर-घर में भगवान श्री गणेश की विधिवत स्थापना की जाएगी जिसकी तैयारी मे जिले भर के सनातन धर्म प्रेमी लगे हुए हैं पूरे जिले भर में श्री गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह लोगों में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811