– आधा दर्जन लोगों पर मारपीट और लूट का आरोप
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा झांसी हाईवे पर स्थित एक होटल संचालक और उसके परिजनों के साथ मारपीट और लूट करनेवाले सिरसौद गांव के आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ अमोला थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के चलते पीडित होटल संचालक और उसके परिजनों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन दिया है।
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में बताया है कि कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट और लूट करने वाले आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है।
पीडितों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अमोला थाना पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जबकी आरोपियों ने दो मोबाईल फोन और नगदी रूपये भी छीन लिए थे साथ ही होटल में तोडफोड भी की गई। पीड़ित राजू लोधी ने बताया कि हमला करने वाले आरोपियों ने बुर्जुग सालिगराम को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की गई जिससे बुर्जुग घायल हो गया
लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।