Let’s travel together.

‛मोह पिया रे’ म्यूजिक वीडियो हुआ लॉन्च

0 114

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल ।राधा कृष्ण के निस्वार्थ प्रेम पर है आधारित युवाओं को भक्ति से जोड़ने की कोशिश को लेकर राग विशारद चैनल अपने म्यूजिक वीडियो ‛मोह पिया रे’ को रिलीज किया इसके सांग लॉन्च के मौके पर राग विशारद की पूरी टीम ने मीडिया से अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।

उन्होंने बताया कि यह गाना राधा और कृष्ण के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है।आज के समय लोग भगवान की भक्ति से दूर पाश्चात्य संस्कृति की तरफ जा रहे हैं हमारी कोशिश है कि युवाओं को भगवान और भक्ति से जोड़ा जाए।

हम चाहते हैं कि समाज को साफ सुथरी चीज देना चाहते हैं क्योंकि जो हम समाज को देते है वही हमें भी मिलता है।इस गाने के लीड एक्टर्स ने बताया कि यह गाने में काम करना एक नया एक्सपीरियंस था और यह सॉन्ग यंगस्टर्स को भी काफी पसंद आएगा।साथ ही जन्माष्टमी के समय रिलीज होने का फायदा भी इस सांग को मिलेगा।

इस म्यूजिक वीडियो में नमन सोनी(अभिनेता )करिश्मा गोस्वामी (अभिनेत्री) ने अभिनय किया है निर्देशन बाबी सिंह ने किया इस गीत को लिखा है संदीप उपाध्याय ने ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811