Let’s travel together.

होली मिलन समारोह में असाटी समाज की नई पहल: आयोजित की खेल प्रतियोगिताएं

0 204

धीरज जॉनसन
दमोह: शहर में स्थित मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को असाटी समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम रंग और गुलाल के बिना एक नई पहल में महिलाओं के लिए क्रिकेट,
बच्चों और वयस्को के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
मंदिर में गणेश प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना व मा जगदंबा की वंदना के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।गुलाल-गेम जिसमें प्रथम श्रीमती मंजू दलाल, द्वितीय श्रीमती शिवानी और तृतीय श्रीमती संजना रहीं।तीली वाले खेल में प्रथम स्थान कु शिखा, द्वितीय स्थान श्रीमती मनीषा,तृतीय स्थान श्रीमती सीमा को प्राप्त हुआ।
बच्चों के कंचे वाले खेल में प्रथम स्थान लक्ष्य, दूसरा स्थान भानुल,तीसरा स्थान नवांश ने प्राप्त किया।
कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान यशवी,दूसरा स्थान सौम्या,तीसरा स्थान कार्तिक को प्राप्त हुआ।
बैगन में सूई चुभोना खेल में समाज के अधिकांश पुरुषों ने भाग लिया जिसमें प्रथम मुकेश असाटी,द्वितीय शैलेंद्र असाटी और तृतीय स्थान पर ललित असाटी रहे।


महिलाओं के क्रिकेट मैच में महिलाओं की चार टीमों का गठन किया गया,जिसमें असाटी रेड इलेवन कप्तान श्रीमती शिवानी,यलो इलेवन कप्तान श्रीमती वंदना असाटी, ब्लू इलेवन कप्तान श्रीमती अंजिता असाटी, ग्रीन इलेवन कप्तान श्रीमती अनीता असाटी थे,फाइनल मैच में ब्लू इलेवन की कप्तान श्रीमती अंजिता असाटी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. रेड इलेवन की कप्तान शिवानी ने बैटिंग का अवसर प्राप्त करते पारी की शुरुआत की जिसमें श्रीमती शिखा की शानदार बल्लेबाजी से 24 रन के साथ 6 ओवर में 52 रन का विशाल स्कोर खडा किया, दूसरी इनिंग की शुरूआत में ब्लू इलेवन की शुरुआत बेहतर नहीं थी, 3.3 ओवर में 18 रन 5 विकेट,जिसके चलते टीम हार की ओर बढ रही थी,पर क्रिकेट सम्भावनाओ का खेल है, ब्लू इलेवन की बल्लेबाज श्रीमती अंजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 34 रन बनाकर मैच की दो गेंद शेष रहकर अपनी टीम को विजयी बना दिया।
मैंच स्कोरर सुरेंद्र असाटी एवं एंपायर दिनेश और शैलेंद्र असाटी रहे।
वूमेन आफ दी मैच श्रीमती अंजू असाटी,बेस्ट बेट्स वूमेन श्रीमती शिखा असाटी, बेस्ट बालर- संगीता नायक,बेस्ट फील्डर- शोभना असाटी रहे।
विजेता टीम को नगद 3100 की राशि एवं उपविजेता टीम को 1100 रूपये की राशि समाज के संरक्षक एवं मार्गदर्शक के द्वारा प्रदान की गई।
समस्त खेलो का आयोजन महिला समिति के द्वारा किया गया व इसके किसी भी सदस्य ने खेल में हिस्सा नहीं लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समिति के अनुभवी देखरेख,नवयुवक मंडल व महिला मंडल का कुशल प्रबंधन रहा।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     बांग्लादेश में सनातनियों हिंदुओं-बौद्धों सिक्खों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ गैरतगंज में प्रदर्शन, बाजार पूर्णतः बंद     |     स्वर्गीय एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811