Let’s travel together.

रेत खनन पर रोक फिर भी नदी में उतरती मिली पनडुब्बी, खनिज अधिकारी ने किया पनडुब्बी को आग के हवाले

0 67

 

– अवैध उत्खनन में मिला एक डंपर भी जब्त

– सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में खुलेआम चल रहा है अवैध उत्खनन

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में सिंध नदी के किनारे बारिश का दौर में रेत खनन पर रोक है। इसके बाद भी अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिवपुरी के खनिज अधिकारी ने कल्याणपुर रेत खदान पर जब छापा मारा तो यहां पर अवैध उत्खनन होता हुआ पाया गया। यहां पर एक अवैध पनडुब्बी प्रशासन की टीम को मिली है। इसके अलावा एक डंपर को भी जप्त किया गया है।खनिज अधिकारी ने यहां पर मिली पनडुब्बी को आग के हवाले करवा दिया। शिवपुरी क्षेत्र में आने वाली कल्याणपुर रेत खदान की सबसे बड़ी रेत खदान मानी जाती है और यहां पर सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में कुछ अवैध उत्खननकर्ता खुलेआम अवैध खनन करते हैं।

खनिज अधिकारी को पानी में उतरी मिली पनडुब्बी-

प्रभारी खनिज अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने जब कल्याणपुर खदान में अवैध उत्खनन और परिवहन की जांच करने मौके का निरीक्षण किया था। तो यहां पर प्रभारी खनिज अधिकारी अनूप श्रीवास्तव द्वारा कल्याणपुर खदान पर पहुंचकर मौके पर पानी में उतरी पनडुब्बी को स्वयं आग के हवाले कर दिया इसके अतिरिक्त एक डंपर को भी जब्त किया गया। प्रभारी खनिज अधिकारी ने क्षेत्र वासियों और अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी रूप में क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस कारोबार में लिप्त रहने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बारिश में रोक फिर भी चल रहा है अवैध उत्खनन-

शिवपुरी जिले में बारिश के दौर में 30 जून से 30 सितंबर तक नदी और उसके आसपास खनन पर रोक है लेकिन इसके बाद भी अवैध उत्खनन जारी है। रेत का यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें करैरा, अमोला, सुनारी सहित अन्य क्षेत्रों में यहां से सिंध नदी गुजरती है वहां पर अवैध उत्खननकर्ता रेत का अवैध उत्खनन करके इसे बेच रहे हैं। इस पूरे मामले में प्रशासनिक अफसरों की भी मिलीभगत है। खासकर पुलिस का संरक्षण इन लोगों को है। सूत्र बताते हैं कि सत्ताधारी दल से जुड़े हुए कुछ नेता अवैध उत्खनन को अंजाम देते हैं। इसके लिए इस क्षेत्र की कल्याणपुर रेत खदान बदनाम है और यहां पर लगातार पनडुब्बी उतारकर नदी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है जिसका काफी एक हिस्सा पुलिस के पास भी पहुंचता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811