उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी
महाकाल बाबा की भस्म आरती में सोमवार की सुबह पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हुए।उज्जैन के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया भी उनके साथ मौजूद रहे। बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर उन्होंने देश की प्रगति के लिए प्रार्थना की।
भस्म आरती के बाद सांसद अनिल फिरोजिया के साथ उन्होंने गर्भगृह में जाकर ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाया और पूजन भी कराया।
मीडिया से चर्चा में गंभीर ने कहा कि पंजाब में यदि आम आदमी पार्टी की सरकार खालिस्तान के सपोर्ट से बनी है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है। खालिस्तानी आतंकवाद को खत्म करने में देश के वीरों ने बहुत कुर्बानियां दी है और पंजाब बॉर्डर स्टेट है।चर्चित फिल्म कश्मीर फ़ाइल को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने फ़िल्म नहीं देखी इसलिए कुछ कह नहीं सकता। सांसद निवास पर कुछ समय रुकने के बाद वे रवाना हुए।