अशोकनगर से नीरज शुक्ला
रंग पंचमी के अवसर पर अशोकनगर जिले के करीला में तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है। जो 23 मार्च तक चलेगा कल रविवार को अशोकनगर कलेक्टर उमा माहेश्वरी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि पूरे मेले को सेक्टर में विभाजित किया गया है
जिसमें साफ-सफाई से लेकर जलापूर्ति सुरक्षा स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है। मेले में पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ अस्थाई अस्पताल बनाया गया है इसमें लगभग दो दर्जन चिकित्सक सेवाएं देंगे। मेले में लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में नारियल अगरबत्ती सहित चढ़ाने योग्य सभी सामग्रियों प्रतिबंधित की गई है। मेले में अपनी आस्था लिए मन्नत ओं को पूरी करने श्रद्धालु पूरे देश भर से आते हैं तथा माता जानकी के दरबार में धोक देकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं इस मौके पर बुंदेलखंड का लोक नृत्य राई कराने की परंपरा है। नृत्य करने नृत्यांगनाएं राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से आती है।