Let’s travel together.

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट गहराया,बिजली की आंखमिचोली से ग्रामीण परेशान

0 52

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

दीवानगंज क्षेत्र में महीने भर से ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं यहां पर आसपास के 20 गांव में बिजली संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है क्योंकि यहां पर 10 मिनट के लिए बिजली आती है और 2 घंटे के लिए चली जाती है यह स्थिति महीने भर से बनी हुई है।

यहां पर सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो चुका है क्योंकि दीवान गंज ही एक ऐसा कस्बा है जहां पर आसपास के ग्रामीण कई कार्य कराने के लिए आते हैं मगर बिजली नहीं होने के कारण वे सभी निराश होकर वापस चले जाते हैं इस समस्या का कोई भी निराकरण नहीं हो पा रहा है दिनोंदिन बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है 1 सप्ताह से स्थिति खराब है 5 मिनट के लिए आती है और घंटे भर के लिए चली जाती है जिससे बारिश के मौसम में ग्रामीणों की समस्या अति गंभीर होती जा रही है अब तो बारिश होने लगी है जिस कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है आने वाले समय में अगर बिजली की यही स्थिति रही तो ग्रामीणों वासियों ने मन बना लिया है कि वह आंदोलन करेंगे जबकि मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है अगर सरप्लस बिजली उपलब्ध है तो बिजली की कटौती क्यों हो रही है जरा सा पानी गिरता है तो घंटे भर बिजली गुल हो जाती है और जब जानकारी लेते हैं तो कहा जाता है कि फाल्ट है जबकि कईयों वार मेंटेनेंस किया गया है जब मेंटेनेंस किया गया है तो बिजली बार-बार क्यों गुल हो रही है बिजली समस्या के कारण ग्राम वासियों पानी के लिए तरस गए हैं दीवानगंज के आस-पास के गांव में पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है जो डायरेक्ट ट्यूबवेल चलाकर घरों में नल जल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचता है जब घंटो घंटो बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी तो पानी की किल्लत तो दिनों दिन बढ़ती जाएगी 4 दिनों से तो यह हालत है यहां पर लाइने तक नहीं चल पा रही है बिजली विभाग द्वारा कई वर्षों पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में केवल डाली गई थी ग्रामीण क्षेत्रों में जो केबल डाली आई थी उनमें जगह-जगह फाल्ट होने से ज्वाइन लगे हुए हैं जरा हवा चलती है तो केवल फाल्ट हो जाती है जब केवल फाल्ट हो रही है तो बिजली विभाग केबलों को क्यों नहीं बदल रहा है पवन प्रजापति, अरुण सेन, मनमोहन साहू , सुरेन्द्र नायक आदि का कहना है कि बिजली इतनी भी नहीं रुक रही है कि हमारे इनवर्टर चार्ज हो जाएं थोड़ी देर के लिए याद किए और कई घंटों के लिए गायब हो जाती है इस समय बारिश नहीं होने से ग्रामीण उमस से परेशान है तो बिजली विभाग कटौती कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811