30 से अधिक घायल,एक की मौत
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम खमरिया पौड़ी का मामला
एक दुकान और मोटरसाइकिल को आग के किया हबाले
भारी पुलिस बल पहुँचा गांव
IG,DIG,कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुचे
रायसेन । जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम खमरिया पौड़ी में होली की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया।इसके बाद आगजनी की घटना में दुकान एवं मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार विवाद के बाद गोलीबारी भी हुई है। जिसमे एक की मौत और 30 से अधिक घायल बताए जा रहे है।तीन लोगो को जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया था जहां से उन्हें हालत गम्भीर होने पर भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्चों के मामूली झगड़े के बाद बड़ा विवाद हो गया।जानकारी के मुताबिक लगभग 4 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई हैं। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी रात से ही वहां डेरा डाले है।जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा सहित पुलिस प्रशासन मौजूदहै। IG दीपिका सूरी,DIG जगतसिंह राजपूत भी वहां पहुँच गए है।
घटना के बाद रायसेन जिला मुख्यालय पर पुलिस होली मिलन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।