मां जानकी धाम मैं 20 मार्च से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय करीला मेले को लेकर व्यवस्था
19 से 28 मार्च तक रहेगा स्टॉपेज
अशोकनगर से नीरज शुक्ला
अशोकनगर स्टेशन से गुजरने वाली सभी साप्ताहिक ट्रेन अशोकनगर में रुकेगी , इसके साथ ही कुछ गाड़ियों का स्टॉपेज समय भी बढ़ाया गया है। गुना सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया मां जानकी धाम मैं 20 मार्च से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय करीला मेले को लेकर यह व्यवस्था करवाई गई है।अशोकनगर स्टेशन से गुजरने वाली सारी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ीयो का अशोकनगर स्टेशन पर स्टॉपेज 19 से 28 मार्च तक रहेगा इसके अलावा जिन ट्रेनों का स्टॉपेज दो मिनट का था उसे बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है यह स्टॉपेज भी 19 से 28 मार्च तक लागू रहेगा। गुना से बीना के बीच चलने वाली अन्य ट्रेन को भी चलाने के प्रयास जारी है जिन्हें कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था।