Let’s travel together.

जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हो सकती है भारी बारिश

69

जबलपुर। मौसम विभाग के अनुसार बारिश करने वाली मौसमी प्रणालियां अब भी सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। अधिकांश जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। करीब एक सप्ताह के इंतजार के बाद बीते दो दिनों से शुरू हुआ बारिश का नया दौर जारी है। रविवार को भी मजबूत मौसमी प्रणालियाें से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। कहीं जोरदार बारिश तो कहीं रुक-रुक का बौछारें पड़ती रहीं। सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। वातवरण में घुली नमी से उमस भरी गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली। मौसम मनभावन रहा।

कुछ देर हुई जोरदार बारिश से सड़कें पूरी तरह से तरबतर

शहर में खंड-खंड वर्षा का नजारा भी देखा जा रहा है। रविवार वैसे तो दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही पर शाम को पूर्व क्षेत्र में कुछ देर हुई जोरदार बारिश से सड़कें पूरी तरह से तरबतर हो गई। वहीं पश्चिम क्षेत्र में सिर्फ बूंदबांदी ही हुई। इसी तरह कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 21 इंच के पार पहुंच गया है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक कुल 20 इंच बारिश ही हुुई थी। रविवार को सुबह से शाम तक करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई।

तापमान में घट-बढ़ जारी

बादल, बारिश के फेर में तापमान में भी आंशिक रूप से घट-बढ़ देखी जा रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 31.9 से मामूली रूप से बढ़कर 32.3 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सिस रिकार्ड किया गया। दिन में हल्की उमस तो रात में हल्की ठंडक का अहसास होता रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811