Let’s travel together.

गोटेगांव में बरौदा पुल के पास रात को युवकों पर फायरिंग एक घायल

77

नरसिंहपुर। जबलपुर-गोटेगांव-नरसिंहपुर स्टेट हाइवे पर बरौदा पुल के पास बैठकर शराब पी रहे तीन युवकों पर बाइक से आए दो युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में एक युवक को पैर में गोली लगने से गोटेगांव के निजी अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया है । घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है । मामले में गोटेगांव पुलिस दोपहर तक घटना स्थल की जांच न होने की बात कह रही है। घायल के बयान लेने टीम को जबलपुर भेजा गया है ।

पैर की पिड़ली को चीरते हुए बाहर निकल गई

घटना में बताया जाता है कि गोटेगांव से लगे जिला फाटक और बगासपुर बायीपास के बीच बरौदा पुल पर कुकलाह ग्राम निवासी रोहित उर्फ प्रिंस पटेल अपने साथी गोटेगांवखेड़ा निवासी टिया झारिया, अंकित झारिया रात को शराब पी रहे थे । करीब 11 बजे रात को अचानक बाइक में आए दो युवको ने तीनो पर गोली चलाई । जिसमें एक गोली रोहित पटेल के दाहिने पैर की पिड़ली को चीरते हुए बाहर निकल गई । इसके बाद बाइक सवार हमलावर भाग गए। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज जैसे ही लोगों ने सुनी तो हड़कंप की स्थिति बन गई । रोहित के साथी भी घबरा गए । घायल को तत्काल गोटेगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर करने की कार्रवाई हुई । घायल युवक की शिकायत पर गोटेगांव पुलिस ने मामले को जांच में लिया है ।

15 घंटे बाद भी घटनास्थल की जांच नहीं

क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के मामले में गोटेगांव पुलिस की सक्रियता किसी से छि‍पी नहीं है । गुरूवार की दोपहर जब गोटेगांव थाना प्रभारी हिमलेंद्र पटेल से बात की गई तो उनका कहना रहा कि अभी घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया गया है। पुलिस की एक टीम घायल के बयान लेने जबलपुर भेजी गई है । पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि गोली कितने राउंड चली और घटनास्थल की जांच में आखिर देरी की वजह क्या है। वहीं गोली किसने चलाई और बाइक पर कौन दो लोग सवार थे यह भी अब तक रहस्य बना है । गोटेगांव थाना क्षेत्र में गोली चलने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं। कुछ समय पूर्व भी नगरीय क्षेत्र में गोली चलने की घटना हुई थी । इस तरह की बढ़ती घटनाओं के बाद लोग यह भी कहने लगे हैं कि आखिर क्षेत्र में यह हथियार कहां से आ रहे हैं और इनका विक्रय कौन कर रहा है । पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में क्यों सफल नहीं हो पा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811