-पंडरिया विधायक ने महिला एवं बाल विकास मंत्री को लिखा पत्र
-जांच कराकर कार्यवाही की मांग
सुरेन्द्र जैन रायपुर
ग्रामीणो की बार बार शिकायत के बाबजूद जब महिला संरक्षण अधिकारी के खिलाफ जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया तब इस मामले में अंततः सत्ताधारी दल की पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को शिकायती पत्र लिखकर प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने लिखा है कि जिला कबीरधाम अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री नितिका डड़सेना के संबन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
सत्ताधारी दल की पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि कबीरधाम में पदस्थ महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के खिलाफ कई बार शिकायत हुई परंतु नतीजा कुछ नहीं निकला शिकायती पत्र में कबीरधाम में पदस्थ महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के खिलाफ क्षेत्रवासियों द्वारा कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच आवश्यक है, विधायक श्रीमती चंद्राकर ने महिला विकास मंत्री से शिकायती पत्र में ये भी अनुरोध किया गया है कि जब तक क्षेत्र वाशियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच नही हो जाती तबतक महिला संरक्षण अधिकारी नितिका डड़सेना के कार्य की संविदा अवधि न बढाई जाये।
इन बिंदुओं पर हो जांच
महिला संरक्षण अधिकारी कबीरधाम द्वारा जनवरी 2018 से अब तक कि खरीदी संबंधि दस्तावेजों आय व्यय लेजर एवं केशबुक की संपूर्ण जांच हो।सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत सभी कर्मचारियों की बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर उनकी जांच की जाए इसके अलावा कुछ और बिंदुओं पर महिला संरक्षण अधिकारी के ख़िलाफ़ जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।