Let’s travel together.

शिवपुरी की टाईगर सफारी के क्रियान्वयन में देरी पर सांसद ने जताई चिंता

0 459

– स्वीकृत योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो- सांसद के पी यादव

– लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद ने उठाये क्षेत्रीय मुद्दे

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

लोकसभा के बजट सत्र का द्वितीय चरण सोमवार से प्रारंभ हो गया। सत्र के शून्य काल के दौरान गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्रीय मुद्दों के क्रियान्वयन को लेकर अपनी बात रखी.इस अवसर पर सांसद केपी यादव ने कहा कि गुना संसदीय क्षेत्र को केंद्र सरकार द्वारा अनेक सौगातें प्राप्त हुई है। परंतु प्रशासनिक या अन्य कारणों से उनका आज तक धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो सका है। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रमुख स्वीकृत सौगातें बताते हुए कहा कि एनएचएम के माध्यम से सभी जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा की वृद्धि, अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, शिवपुरी में क्रांतिवीर तात्या टोपे का विश्व स्तरीय संग्रहालय,गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का निर्माण कार्य,शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी का संचालन जैसे अनेक स्वीकृत कार्यों का आज तक धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि मेरा आपके माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि सभी स्वीकृत जन सुविधाओं को शीघ्र से शीघ्र क्षेत्र में क्रियान्वित करने का कष्ट करें जिससे जनता को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके. प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए सांसद केपी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज की निर्मिती के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा व प्रशिक्षण लेकर कई युवाओं को कीरोन रोगियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही उन्हें रोजगार भी उपलब्ध हुआ.उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी धन्यवाद दिया।
कोरोना काल में उनके द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से वेंटिलेटर्स,मोबाइल हॉस्पिटल जैसी अनेक स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को क्षेत्र के नागरिकों को प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए प्रश्न किया कि जो कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज के लिए प्रशिक्षण केंद्र पूरे मध्यप्रदेश में खोले गए थे उनके लिए आकांक्षी जिला गुना एवं अशोकनगर व शिवपुरी में कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज स्किल सेंटर खोलने का भविष्य में कोई विचार है क्या? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री द्वारा कहा गया कि भारत सरकार का देश भर में लक्ष्य था कि पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करें, जिसमें 118386 युवा सफलता के साथ प्रशिक्षित हो चुके हैं. मध्यप्रदेश के 130 प्रशिक्षण केंद्रों में 10718 तथा गुना जिले में दो प्रशिक्षण केंद्रों पर 208 युवा इस कोर्स में प्रशिक्षित हुए हैं. उन्होंने जवाब में कहा कि यह एक आपातकालीन व्यवस्था थी लेकिन भविष्य में जिला कौशल समिति बनाकर जिले के आवश्यकता के अनुरूप उस समिति के सुझावों के आधार पर एक तंत्र विकसित किया जा रहा है। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रश्न करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पूछा कि आईसीयू इमरजेंसी वार्ड में कई बार इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट सर्किट की वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं क्या कोविड सेंटर एवं हॉस्पिटल की सेफ्टी ऑडिट के लिए टेक्नीशियन स्किल डेवलपमेंट हेतु कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज में सेफ्टी ऑडिट प्रशिक्षण हेतु प्रावधान है क्या? केंद्रीय मंत्री ने इस प्रश्न की सराहना करते हुए जवाब में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समक्ष आई इस चुनौती में चिकित्सीय उपकरणों के रखरखाव संबंधी चिंता में निश्चित रूप से वृद्धि हो रही है,उसके लिए भारत सरकार विशेषकर एनसीवीटी द्वारा विशेषज्ञों से चर्चा करके नवीन कोर्सों जैसे मेडिकल सेफ्टी, उपकरणों का रखरखाव, चिकित्सालय के सुरक्षा हेतु कौशल विकास की आवश्यकता है उन कोर्सेस को भी हम भविष्य में खोलने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा उठाए इस प्रश्न की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भी सराहना की गई व इसे लोकहित में महत्वपूर्ण बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ भव्य आयोजन     |     ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया अपना दुख      |     नगरपरिषद बरेली ने हटाया बाजार का अतिक्रमण, की चालानी कार्रवाई     |     हम होंगे कामयाब अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी      |     ठेकेदार सेमरा-बनखेड़ी रोड के दोनों साइटों में गिट्टी और मिटटी डाल कर हुआ नदारद , वाहन क्रॉस ना होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     ट्रक का तिरपाल फटने से रोड पर फैला भूसा, रोड पर चलने वाले राहगीर होते रहे परेशान     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिंडी,एक महिला घायल     |     श्रीकृष्ण की ससुराल पहुंचे कलेक्टर अरविंद दुबे,करीब 1500 मीटर की दुर्गम चढाई के बाद देखी रामायण और महाभारत काल की जामवंत गुफा     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण     |     विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह अंतर्गत शिवपुरी में गूंजे सुरीले स्वर और वाद्य     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811