Let’s travel together.

भूमाफिया चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव की याचिका पर सुनवाई पूरी आदेश सुरक्षित

77

इंदौर। भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा के बेटे आर्जव अजमेरा पर 15 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में दर्ज एफआइआर को लेकर हाई कोर्ट में चल रही याचिका में कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया। आर्जव ने याचिका निरस्त करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है।

सोमवार को सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि मामले में जांच चल रही है। पीड़ित भी सामने आ रहे हैं। पुलक बिल्डकान के बैंक खाते में आरोपित आर्जव के पास हस्ताक्षर करने के अधिकार थे। इधर, आरोपितों के वकील ने कहा कि जान-बुझकर नया प्रकरण दर्ज किया गया है। यह सिर्फ दबाव बनाने का प्रयास है। जब कालिंदी गोल्ड मामले में हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी सुनवाई कर रही है तो नया प्रकरण दर्ज करने की आवश्यकता ही नहीं थी। चंपू और आर्जव ने न जमीन खरीदी, न बेची।

इसी सर्वे का हिस्सा है

शासन के वकील ने तर्क रखा कि 2010 में नगर तथा ग्राम निवेश से नक्शा स्वीकृत कराते वक्त सर्वे नंबर 25/2 कालिंदी गोल्ड का ही हिस्सा था। बाद में इसे अलग कर दिया गया। कालिंदी के पीड़ितों से कहा जा रहा है कि जमीन नहीं है, जबकि इस जमीन पर 28 लोगों को प्लाट दिए जा सकते हैं। आर्जव ने अगर कंपनी से इस्तीफा दे दिया था तो उसके हस्ताक्षर अब तक अधिकृत कैसे हैं। आवासीय जमीन को खेती की जमीन बताकर स्टांप शुल्क में भी गड़बड़ी की गई है। कोर्ट ने तर्क सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811