भोपाल-गत दिवस भोपाल की एक निजी होटल में द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश (NCWU MP) प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक फ़िल्म डाइरेक्टर देवोजीत डे सरकार के मुख्य आतिथ्य व संगठन की वरिष्ठ सलाहाकार श्रीमति मीनू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की कार्य प्रणाली व भावी स्वरूप पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की ।प्रेस को जारी बयान में संगठन के मीडिया प्रभारीएवम प्रांतीय सचिव सुनील सोन्हिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय से हुई । कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। सभी पदाधिकारियों को संगठन के नियम एवं आचार संहिता का अनुपालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर ने संगठन की गतिविधियों को सुचारू से संचालन करने हेतु आय के स्रोत बढ़ाने के लिए संगठन का सदस्यता अभियान चलाने की बात रखी । प्रांतीय महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि संगठन में हमें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका अनुपालन हम पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती मायरा दयाल ने संगठन में एकता और भाईचारा बनाए रखने व नए सदस्यों को जोड़ने पर विचार रखे।उपाध्यक्ष श्रीमती हबीबा खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा यदि हमारा संगठन सिने वर्कर्स के हितों में ईमानदारी से कार्य करेगा तो सभी आर्टिस्टस हमारे संगठन से जुड़ने के लिए स्वप्रेरित होंगे। प्रांतीय महासचिव भूपेंद्र कैलाशिया ने बताया कि संगठन में सभी की भूमिका तय होनी चाहिए ,सभी को यह एहसास होना चाहिए उसे उस पद के लिए क्या जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजानन्द भाटिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा हमे सिनेवर्कर्स के हितों की रक्षा के लिए धरातल पर उतरकर कार्य करने की आवश्यकता है।आज मध्यप्रदेश के कलाकार हमारी तरफ एक आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।हमे कलाकारों का विस्वास जीतना होगा।वरिष्ठ सलाहकार नवरत्न सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारे संगठन के माध्यम से कलाकारों को सम्मानजनक पेमेंट व समय पर मिले। जितनी भी शूटिंग यहां हो रही हैं उनके प्रोडक्शन से हमारे संगठन का प्रतिनिधिमंडल एक बार अवश्य मिल कर आर्टिस्ट हितों की बात अवश्य करें। संगठन की प्रवक्ता सोनिया जैकब ने बताया हमारे संगठन का प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों से हम जुड़ सकें।प्रांतिय उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि भोपाल में कोई भी शूटिंग हो उसमें हमारे संगठन का प्रतिनिधिमंडल एक बार अवश्य मिले।हमारे संगठन का कोई भी आर्टिस्ट शूटिंग में जाए तो वह कोशिश करे कि अधिक से अधिक आर्टिस्टस को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित करे।भोपाल संभाग के संभागीय अध्यक्ष तारिक मिर्जा ने बताया कि हमारे संगठन की एक टीम पूरे प्रदेश के लिए बने जो संपूर्ण प्रदेश में हमारे सदस्यों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण ,कम पेमेंट के मुद्दे पर लड़े । संगठन के प्रवक्ता रघु गोयल ने अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी पदाधिकारियों को अनुशासित रहने की बात कही।विशेष आमंत्रित सदस्य ओ पी आसुदानी ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों को तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।संगठन सचिव दिनेश सातनकर ने कहा शूटिंग के लिए शिफ्ट प्रणाली लागू होना चाहिए।हमे प्रोडक्शन से शिफ्ट के अनुसार ही पेमेंट की मांग करनी चाहिए।यदि कलाकार की शूटिंग के दौरान तबियत खराब होती है तो उसे तत्काल प्रभाव से समुचित चिक्तिसा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।प्रांतिय सचिव आरती शर्मा व रेणुदेवी शुक्ला ने संगठन को प्रभावी व कार्यशील बंनाने के लिए प्रत्येक माह में एक बैठक आयोजित कर संगठन की उपलब्धियों की समीक्षा करने की बात कही।संगठन के बैनर तले कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों को आयोजित करने की बात कही। एनसीडब्ल्यू के प्रदेश अध्यक्ष आरके दादौरिया ने बताया कि आप सभी के सहयोग ,समर्थन से आज हमारा संगठन प्रदेश भर में बिखरे हुए सिनेवर्कर्स, रंगमंच व अन्य विधाओं के कलाकारों को एक मंच पर लाने में काफी हद तक सफल हुआ है।संगठन के कार्य व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आगे बताया कि हमारे प्रदेश के आर्टिस्टस अनुशासित व प्रतिभासंपन्न है।आवश्यकता केवल उन्हें उनकी योग्यतानुरुप मंच प्रदान करने की है।इस हेतु हमारा संगठन समुचित प्रयास कर रहा है।हमारा उद्देश्य मध्यप्रदेश के सिनेवर्कर्स को उनकी योग्यतानुरूप न केवल काम दिलाने हेतु प्रयास करना है बल्कि उनके किसी भी तरह के शोषण के खिलाफ आवाज उठाना भी है।बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रोडक्शन का हम सम्मान करते हैं अपनी सामर्थ्य अनुसार उनका सहयोग भी करेंगे परन्तु किसी भी आर्टिस्टस के साथ शोषण को बर्दाश्त नही करेंगे।अंत में संगठन की वरिष्ठ सलाहकार व बैठक की अध्यक्ष श्रीमती मीनू सिंह ने बताया कि हमें ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा तभी जाकर हम सभी कलाकारों का उचित सम्मान स्थापित कर पाएगे। सभी कलाकारों को द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश के कुटुम्ब एप्प से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपना प्राथमिक परिचय पत्र निःशुल्क प्राप्त करने की बात कही।संगठन में पद की गरिमा अनुरुप कार्य करने व सभी का सम्मान व अनुशासन बनाये रखने की बात पर बल दिया।साथ किसी भी हालत में प्रत्येक आर्टिस्टस को अपने आत्मससम्मान से समझौता नही करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मनीष श्रीवास्तव ने किया तथा सुनील सोन्हिया ने आभार व्यक्त करते हुए अपने विगत तीस साल के सिने क्षेत्र में जुड़े रहने के अनुभवों को बताया।साथ ही जहाँ प्रत्येक आर्टिस्टस के अधिकार है वहीं उनके कुछ कर्तव्य भी हैं।प्रत्येक आर्टिस्ट को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने की नितांत आवश्यकता है। अंत मे इंदौर संभाग के सम्भागीय अध्यक्ष व दिवंगत अभिनेता डॉ पुरुषोत्तम भावसार को दो मिनट का मौन धारण करते श्रद्धा सुमन अर्पित कर बैठक का समापन किया गया।बैठक में श्रीमती मीनू सिंह ,आर के दादौरिया,नवरत्न सिंह ठाकुर ,श्रीमती मायरा दयाल , ओ पी आसुदानी ,गजानन भाटिया , राजेंद्र परसेंडिया सुनील सोन्हिया,भूपेंद्र केलाशिया, तारिक़ मिर्ज़ा, मनीष श्रीवास्तव ,श्रीमती अर्चना सिंह, अदा सिंह, आरती शर्मा , दिनेश सातनकर,रघु गोयल श्रीमती सोनिया जैकब,महेंद्र सिंह तोमर , हबीबा खान ,श्रीमती रेणु देवी शुक्ला,श्रीमती कैलाशिया,श्रीमती रघुवंशी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।