– आईटीबीपी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर करैरा में हुआ आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के करैरा में रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर आईटीबीपी में शनिवार को 492 नव आरक्षकों का दीक्षांत और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आईटीबीपी बल की कार्यशैली, कर्तव्य परायणता और उत्तम प्रशिक्षण की कला को मद्देनजर रखते हुए यहां इन नव-आरक्षकों को 44 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शपथ ग्रहण करने उपरांत यह प्रशिक्षणार्थी बल की मुख्य धारा में शामिल होकर देश सेवा के पथ पर अग्रसर हो गए है। यहां से ये नव-आरक्षक पूर्ण सैनिक का दर्जा प्राप्त करने के बाद अब देश मे विभिन्न प्रांतों में स्थित अपनी-अपनी वाहिनियों में जाएंगे।
इन नव आरक्षकों के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विनोद कुमार शर्मा, महानिरीक्षक, आईटीबीपी बल, बैस्टर्न कमांड चंडीगढ़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने इस परेड का निरीक्षण किया गया। बल के महानिरीक्षक एवं मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा ने उत्कृष्ठ चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ट्रॉफियां भी प्रदान की है। जिसमें प्रशिक्षण में अपनी-अपनी विद्याओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिपाही बबलू कुमार, विवेकान्द, धनेश्वर, निखिल कुमार, निलेश कुमार को पुरस्कृत किया गया। बल में शामिल हुए 412 नव आरक्षकों को विशेष रूप से नक्सलियों से निपटने आईईडी का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ताकि वे नक्सलवाद के खिलाफ बिना किसी नुकसान के लड़ाई लड़ सकें।