Let’s travel together.

भूमि सीमांकन के दौरान आपसी विवाद में चले डंडे, 3 लोग घायल

0 446

-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
शनिवार को सलामतपुर थाने के अंतर्गत कुल्हाड़ियां गांव में ज़मीन के सीमांकन के दौरान आपसी रंजिश में जमकर डंडे चले। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को दोपहर कुल्हाड़ियां गांव में कमर बाई पत्नी भारत सिंह निवासी अनंतपुरा थाना सलामतपुर की लगभग नो एकड़ भूमि का सीमांकन होना था। मौके पर शनिवार को सांची राजस्व विभाग का अमला सीमांकन करने पहुंच गया था। लेकिन शैतान सिंह, मलखान सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह व कृष्णा बाई सभी निवासी कुल्हाड़ियां थाना सलामतपुर ने सीमांकन भूमि पर पहुंचकर बृजमोहन सिंह राजपूत व उसके सगे भाई चंद्रमोहन राजपूत के साथ डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में बृजमोहन सिंह व चंद्रमोहन सिंह के सिर व हाथ पैरों में चोट आईं हैं। वहीं शैतान सिंह के परिवार वालों के साथ भी बृजमोहन और उसके भाई चंद्रमोहन ने जमकर मारपीट कर दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। जिनका प्रथमिक उपचार सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पुलिस ने शैतान सिंह की रिपोर्ट पर बृजमोहन सिंह राजपूत और उसके भाई चंद्रमोहन सिंह पिता भारत सिंह व दूसरे पक्ष की और से फरियादी बृजमोहन सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर मलखान सिंह, महेन्द्र राजपूत, शैतान सिंह, निहाल सिंह और कृष्णा बाई के विरुद्ध काउंटर केस का मामला धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का दर्जकर विवेचना में लिया है।

पुरानी रंजिश को लेकर हुई है मारपीट– बृजमोहन सिंह राजपूत व शैतान सिंह आपस में रिश्तेदार होते हैं। इनकी कुल्हाड़ियां गांव में पास पास जमीन है। इनका भूमि को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। शनिवार को कमर बाई पत्नी भारत सिंह की नो एकड़ भूमि का सीमांकन होना था। जिसके लिए सांची राजस्व विभाग से आरआई, पटवारी की टीम भी कुल्हाड़ियां गांव पहुंच गई थी। लेकिन मौके पर शैतान सिंह, मलखान सिंह, निहाल सिंह, महेंद्र राजपुत व कृष्णा बाई सभी निवासी कुल्हाड़ियां गांव पहुंच गए।और बृजमोहन राजपूत व उसके भाई चंद्रमोहन राजपूत के साथ मारपीट कर दी। दोनों पक्षों में जमकर लठ व डंडों से मारपीट की घटना हुई। जिसमें तीन लोगों को सिर व हाथ पैरों में चोटें आ गईं। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का इलाज कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है।
शनिवार को कुल्हाड़ियां गांव में ज़मीन सीमांकन के दौरान मारपीट की घटना हो गई है। जिसमें तीन लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/22 व 43/22 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

कमर बाई पत्नी भारत सिंह की लगभग नो एकड़ भूमि का कुल्हाड़ियां गांव में शनिवार को सीमांकन होना था। इनकी भूमि का पूर्व में भी सीमांकन हो चुका है। लेकिन इनकी कुछ भूमि पास ही लगी हुई भूमि जो शैतान सिंह की है। के यहां निकल रही है। जिसको लेकर शैतान सिंह ने एसडीएम कार्यालय में पुनः सीमांकन कराने का आवेदन दिया था। एडीएम साहब के आदेश पर शनिवार को पुनः सीमांकन करने गए थे। लेकिन वहां पर मारपीट शुरू हो गई। जिसकी वजह से सीमांकन नही हो सका।
कौसर अली, आरआई राजस्व विभाग सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     बांग्लादेश में सनातनियों हिंदुओं-बौद्धों सिक्खों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ गैरतगंज में प्रदर्शन, बाजार पूर्णतः बंद     |     स्वर्गीय एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811