Let’s travel together.

एसएसटीडी योजना में बिजली के 15 नए ग्रिड बनेंगे 3900 किमी लाइन डलेगी

89

 इंदौर। एसएसटीडी योजना के तहत इंदौर, उज्जैन रतलाम समेत कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में बिजली के 315 करोड़ रूपए की लागत से विकास एवं निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इससे बिजली वितरण क्षमता का विस्तार होगा, साथ ही लॉस भी घटेगा। 15 नए ग्रिडों के अलावा करीब 3900 किमी नई लाइन भी डाली जाएगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि एसएसटीडी योजना के तहत मार्च 2024 तक बड़ी संख्या में कार्य पूर्ण होंगे। ये कार्य प्रारंभ भी हो चुके है। श्री तोमर ने बताया इंदौर, रतलाम, उज्जैन समेत अन्य जिलों में 33/11 केवी के कुल 15 नए ग्रिड बनेंगे। इनकी लागत करीब पैंतीस करोड़ है। इसके साथ ही 33 केवी की नई लाइन 427 किमी की डाली जाएगी। 11 केवी की 550 किमी और कंडरक्टर यानि तारों को उच्च क्षमता में बदलने का कार्य कुल 2900 किमी का कराया जाएगा।

तोमर ने बताया कि इसी के साथ पुराने ग्रिडों में नए पावर ट्रांसफार्मर लगाने या क्षमता का विस्तार करने का कार्य 110 स्थानों, ग्रिडों पर होगा। इसी के साथ वितरण ट्रांसफार्मर भी 2100 नए स्थानों पर लगाए जाएंगे, या पुराने स्थानों के ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण कराने का दायित्व मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया एवं अधीक्षण अभियंता कार्य श्री अश्विन परवाल को सौंपा गया है। इन कार्यों के प्रत्येक जिलों में नोडल अधिकारी भी नामित है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811