Let’s travel together.

नीमच में एआइ को गोली मारकर 3 आरोपितों को लेकर भागे बदमाशों की रतलाम में तलाश

59

रतलाम। नीमच जिले के जेतपुरा फंटे के पास लूट के आरोपितों को लेकर जा रहे राजस्थान पुलिस दल पर हमला व एसआइ को गोली मारकर अपने तीन साथियों को छुड़ाकर ले जाने वाले बदमाशों का दो दिन बाद भी पता नहीं चला। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को शनिवार सुबह आरोपितों के रतलाम के बंजली क्षेत्र में आने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस दल ने बांसवाड़़ा हाईवे पर बंजली फंटा व आसपास नाकाबंदी कर उनकी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले।

पांच जून को हुई थी चित्तौड़गढ़ में वारदात

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पांच जून की रात लुटेरे तीन भैंस, मोबाइल फोन व रुपये लूट कर भाग गए थे। फरियादी ज्ञानसिंह गुर्जर ने निम्बाहेड़ा सदर थाने में सूचना दी थी। लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए 14 जून को राजस्थान पुलिस का छह सदस्यीय दल ने मंदसौर के पिपलिया मंडी में दबिश देकर आरोपित लखन बावरी निवासी पिपलियामंडी, नरेंद्र बावरी व दीपक बावरी निवासी ग्राम उमरिया थाना पिपलिया मंडी को हिरासत में लिया था।

आरोपितों को पकड़कर पुलिस ले रही थी राजस्थान

पुलिस दल तीनों को हिरासत में लेकर स्कार्पियो कार से राजस्थान चित्तौड़गढ़ ले जा रहा था, तभी रात करीब दो बजे आरोपितों के साथियों ने नीमच के जेतपुरा फंटे पर पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। उन्होंने कार में सवार राजस्थान पुलिस के एसआइ नानूराम गेहलोत की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से उनकी को जांघ में गोली मार दी थी, इससे वे घायल हो गए थे। एसआइ को नीमच अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया था।

15 टीमें कर रही है तलाश

घटना के बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। उनकी तलाश के लिए 15 टीम गठित की गई है जो जगह-जगह दबिशें दे रही है। हमलावरों के खिलाफ नीमच के केंट थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। नीमच पुलिस को आरोपितों के मोबाइल फोन की लोकेशन रतलाम के बंजली क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी।

इस पर रतलाम पुलिस दल ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार सुबह बंजली व आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर सर्चिंग की लेकिन बदमाश नहीं मिले। आरोपितों के रतलाम में की सूचना को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट कर आरोपितों की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811