रतलाम। नीमच जिले के जेतपुरा फंटे के पास लूट के आरोपितों को लेकर जा रहे राजस्थान पुलिस दल पर हमला व एसआइ को गोली मारकर अपने तीन साथियों को छुड़ाकर ले जाने वाले बदमाशों का दो दिन बाद भी पता नहीं चला। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को शनिवार सुबह आरोपितों के रतलाम के बंजली क्षेत्र में आने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस दल ने बांसवाड़़ा हाईवे पर बंजली फंटा व आसपास नाकाबंदी कर उनकी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले।
पांच जून को हुई थी चित्तौड़गढ़ में वारदात
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पांच जून की रात लुटेरे तीन भैंस, मोबाइल फोन व रुपये लूट कर भाग गए थे। फरियादी ज्ञानसिंह गुर्जर ने निम्बाहेड़ा सदर थाने में सूचना दी थी। लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए 14 जून को राजस्थान पुलिस का छह सदस्यीय दल ने मंदसौर के पिपलिया मंडी में दबिश देकर आरोपित लखन बावरी निवासी पिपलियामंडी, नरेंद्र बावरी व दीपक बावरी निवासी ग्राम उमरिया थाना पिपलिया मंडी को हिरासत में लिया था।
आरोपितों को पकड़कर पुलिस ले रही थी राजस्थान
पुलिस दल तीनों को हिरासत में लेकर स्कार्पियो कार से राजस्थान चित्तौड़गढ़ ले जा रहा था, तभी रात करीब दो बजे आरोपितों के साथियों ने नीमच के जेतपुरा फंटे पर पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। उन्होंने कार में सवार राजस्थान पुलिस के एसआइ नानूराम गेहलोत की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से उनकी को जांघ में गोली मार दी थी, इससे वे घायल हो गए थे। एसआइ को नीमच अस्पताल ले जाया गया था, वहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया था।
15 टीमें कर रही है तलाश
घटना के बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। उनकी तलाश के लिए 15 टीम गठित की गई है जो जगह-जगह दबिशें दे रही है। हमलावरों के खिलाफ नीमच के केंट थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। नीमच पुलिस को आरोपितों के मोबाइल फोन की लोकेशन रतलाम के बंजली क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी।
इस पर रतलाम पुलिस दल ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार सुबह बंजली व आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर सर्चिंग की लेकिन बदमाश नहीं मिले। आरोपितों के रतलाम में की सूचना को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट कर आरोपितों की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.