जबलपुर। बेसबाल खेलने वाली नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े के खुदकुशी मामले में राजन ऊर्फ अब्दुल मंसूरी को रीवा से दबोच लिया गया है। राजन ऊर्फ अब्दुल मंसूरी रीवा में ही रेहड़ी लगाता है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संजना बरकड़े से दोस्ती हुई थी। उल्लेखनीय है कि संजना ने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। स्वजनों की सूचना पर संजीवनी नगर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई थी। आरोपित राजन ऊर्फ अब्दुल मंसूरी को दबोच लिया गया है। संजना बरकड़े मूलत: सिवनी के धूमा की रहने वाली थीं। गंगा नगर में पिता हरनाम सिंह बरकड़े व माता किराए के मकान में रहते हैं।
मानकुंवर बाई कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्र थीं
संजना मानकुंवर बाई कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्र थीं। वह बेसबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं। संजना ने गुजरात, राजस्थान, देवास और उज्जैन में हुए कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। रविवार को हरनाम सिंह और उनकी पत्नी रिश्तेदार के यहां हर्रई गए थे।
घटना के समय घर पर अकेली थीं संजना
घर पर संजना अकेली थीं। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि संजना ने फंदा बनाया और उसमें लटक गईं। हरनाम और उनकी पत्नी लौटे तो संजना को लटकते देखा। हरनाम ने बताया कि संजना मेडिकल के बड्डा दादा मैदान में प्रेक्टिस करती थीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.