– कलेक्टर सहित ग्रामीणों ने रोपे पौधे
– पर्यावरण संरक्षण दिवस पर पौधे रोप हरियाली बढ़ाने की अपील की
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में पर्यावरण संरक्षण दिवस के मौके पर सोमवार को ग्राम ठर्रा में बनाए गए नवीन अमृत सरोवर तालाब पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित ग्रामीणजन और मध्यप्रदेश आजीविका समूह की दीदियों ने यहां पर पौधारोपण किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाली बढ़ाने की अपील की।शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम ठर्रा में मनरेगा और जन सहयोग के आधार पर नवीन अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया गया है। इस अमृत सरोवर तालाब के नजदीक पौधारोपण भी होगा। यहां पर फलदार पौधे लगाए गए हैं जिनसे स्थानीय ग्रामीणों की आय होगी।
ग्रामीण अधिक से अधिक पौधे लगाएं- कलेक्टर
इस पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणजनों से अपील की कि वह अपने ग्राम के आसपास और अधिक संख्या में पौधारोपण करें जिससे भविष्य में हरियाली बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से ग्राम छपरा में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया गया है यह तालाब निर्माण भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। यहां पर भूमिगत जलस्तर मेें बढ़ावा मिलेगा साथ ही मछली पालन से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
30 हजार घन मीटर तालाब का हुआ निर्माण-
शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम ठर्रा में 30 हजार घनमीटर का अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया गया है। मनरेगा और जन सहयोग से इस तालाब का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि शिवपुरी जिले में 122 अमृत सरोबर तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से लगभग 70 फीसदी तालाबों का निर्माण लगभग पूरा हो रहा है। ग्राम ठर्रा में लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की बहुत समस्या होती थी लेकिन अब इस नवीन तालाब के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को पानी की कमी नहीं होगी। गर्मी के दिनों पर लोगों व पशुओं को पानी मिलेगा। साथ ही यहां पर भूमिगत जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी।