Let’s travel together.
Ad

कौन है आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ 60 साल की उम्र में दूल्हा बने एक्टर

19

 बॉलीवुड के शानदार और पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने असम में रहने वाली रूपाली बरुआ के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की। जैसे ही आशीष विद्यार्थी और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई, हर तरफ से कपल को बधाईयां मिली। साथ ही सभी ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए कि आखिर ये रूपाली बरुआ है कौन, जिन्होंने आशीष विद्यार्थी संग दूसरी शादी की है। हम आपको रूपाली बरुआ के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।

कोर्ट मैरिज कर रचाई दूसरी शादी

आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। उनकी खुशी की ठिकाना नहीं है। कपल अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। दोनों को देखकर कहा जा सकता है कि कपल अपने फैसले पर काफी खुश हैं।

कौन है रूपाली बरुआ?

दरअसल रूपाली बरुआ असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। रूपाली का कोलकाता में एक फैशन स्टोर और अपना खुद का बिजनेस है। रूपाली ने अपनी दोस्तों के साथ मिलकर कोलकाता में एक बुटीक और कैफे खोला है। ये 32 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

कैसे हुई रूपाली और आशीष की मुलाकात?

दरअसल जब आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ से इस बारे में पूछा गया कि उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई तो एक्टर ने कहा ये एक लंबी कहानी है और इस बारे में वे फिर कभी जरूर बताएंगे। वहीं रूपाली ने कहा कि वे और आशीष कुछ समय पहले ही मिले थे और तभी फैसला कर लिया था कि वे अपने रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे।

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी कौन है?

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। पीलू विद्यार्थी का पहले नाम राजोशी बरुआ था। वे एक एक्ट्रेस और सिंगर हैं।

क्या आशीष विद्यार्थी के बच्चे हैं?

बता दें कि आशीष विद्यार्थी एक्टर होने के साथ-साथ एक यूट्यूबर भी हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो में फैंस के साथ शेयर किया था कि बेटे की दिलचस्पी एक्टिंग में बिल्कुल भी नहीं है। उनका बेटा मैथ्स में काफी इंटरेस्ट रखता है और वह उसी में आगे कुछ करना चाहता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811