Let’s travel together.

विवादित बयान की आशंका पर महू में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यक्रम की अनुमति निरस्त

57

महू। महू तहसील के बंजारी में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का 28वां कनवेंशन होने वाला था। जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इसे निरस्त करने के लिए कई कारण बताएं जा रहे हैं। जिसमें मुख्य कारण यह है कि कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम नेता भी शामिल होने वाले थे। यदि नेता कोई भी विवादित बयान देते हैं तो महू में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है। इसके बाद कार्यक्रम को निरस्त किया जाएगा।

महू के किशनगंज थानांतर्गत विश्वास नगर जामिया इस्लामिया बंजारी में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का 28वां कनवेंशन होने वाला था। इसमें बोर्ड अध्यक्ष के चुनाव भी होने थे। यहां दो दिवसीय आयोजन 3 और 4 जून को होना था। इस आयोजन में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी जैसे बड़े नेताओं के भी शामिल होने की सूचना थी। इसके अतिरिक्त 4 जून को 200 उलेमा सहित 8 से 10 हजार मुस्लिम दावत के लिए एकत्रित होने वाले थे।

कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने 17 मई को अनुमति दे दी थी। जिसमें कुछ शर्तें रखी गई थी

– आयोजन में किसी प्रकार का विवाद न हों और खुद के कार्यकर्ता हों

– किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आवेदक जिम्मेदार होगा

– कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो आवेदक को इस बात का ध्यान रखना होगा। कोई भी व्याख्यान ऐसा न हो जिससे समाज का माहौल खराब हो

– यातयात व पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था हो।

– बाहर से आने वाले महमानों की सूची थाने में देना होगी

– कार्यक्रम के दौरान ज्वलनशील पदार्थ, धरदार हथियार, नशा व आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी।

– मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों का पूर्ण पालन करना होगा। अन्यथा आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– आयोजन निर्धारित समय पर शुरू और बंद करना होंगे।

– साथ ही किशनगंज थाना द्वारा दी गई सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करें

यह पत्र जारी किया एसडीएम ने

इसके बाद 23 मई को एसडीएम राजेंद्र सिंह ने पत्र जारी किया था। जिसमें बताया कि 3 और 4 जून के कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी। पर किशनगंज थाना प्रभारी की ओर से मिले पत्र में बताया कि कार्यक्रम में कुछ विवादित बयान के कारण क्षेत्र में ला एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है।जिसके चलते पूर्व में जारी की गई अनुमति निरस्त की जाती है।

रिपोर्ट के आधार पर निरस्त की अनुमति

पुलिस और हमें विजिलेंस और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मिली थी। जिसमें कार्यक्रम के दौरान ला एंड आर्डर बनने की आशंका थी। जिसके चलते फिलहाल अनुमति निरस्त की गई है। – राजेंद्र सिंह, एसडीएम महू

अभी निश्चित नहीं कार्यक्रम निरस्त होगा या नहीं

3 और 4 जून को महू में बड़ा कार्यक्रम होने वाला था। जिसमें बाहर से आने वाले मेहमानों में कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं। इसमें विवादित बयान के चलले ला एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है। इसके लिए पुरानी अनुमति को निरस्त किया गया है। पर यह अभी निश्चित नहीं है कि कार्यक्रम निरस्त हुआ है। आयोजकों ने कार्यक्रम में संशोधन करने की बात कही है। इसके बाद हम देखेंगे। शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी, इंदौर ग्रामीण

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811