जांजगीर-चाम्पा। हथनेवरा गांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हाइवा और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हुई है और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं 2 घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है।
साथ ही दूसरे वाहन में फंसे ड्राइवर के शव को गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा था। मौके पर चाम्पा एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके मौजूद है और मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी विजय अग्रवाल भी मौक़े पर पहुंचे।
टक्कर के बाद हाइवा का ड्राइवर फंसा रहा, जिसे दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला गया, तब तक उसकी भी मौत हो गई थी। दोनों वाहनों में 4 लोग सवार थे। हादसे की सूचना के बाद चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार और टीआई मनीष सिदार पहुंचे थे। बाद में एसपी विजय अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे थे।
दरअसल, चाम्पा की ओर से बम्हनीडीह की ओर ट्रक जा रहा था, वहीं हाईवा, बम्हनीडीह की ओर से चाम्पा की ओर आ रहा था, तभी वाहन अनकंट्रोल हो गया और घटना घट गई है। दोनों वाहनों में चार लोग सवार थे. इसमें 1 ड्राइवर की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं, वहीं एक ड्राइवर वाहन में फंसा हुआ था, जिसे 2 घण्टे की कवायद के बाद 2 गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया, तब ड्राइवर की मौत हो गई है।
हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर की मौत हुई है, वहीं दो सवार घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज चाम्पा के अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी और पुलिस ने एम्बुलेंस, दमकल बुलाकर रखी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.