सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर के ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री फ़ूड फैक्टरी के सेकड़ो कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया।
प्रशासन द्वारा फैक्टरी बंद करने से बेरोजगार हुए कर्मचारियों की मांग फैक्ट्री को प्रशासन शीघ्र चालू कराएं ,कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काटकर उसे बंद करा दिया था इसके बाद ग्राम पंचायत पिपलिया मीरा ने एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया गया था इसी के चलते शनिवार को पनीर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत पिपलिया मीरा का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।