माधव नेशनल पार्क के फॉरेस्ट गार्ड और बलारी मां के भक्तों में हुआ विवाद, जमकर चलीं लाठियां और हुआ पथराव
– चार वनकर्मी सहित महंत घायल
– नेशनल पार्क में तीन टाईगर लाए जाने के बाद बलारी माता मंदिर पर जाने से रोक से विवाद बढ़ा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने के बाद प्रसिद्ध बलारी माता के मंदिर पर दर्शनों के लिए जाने वाले लोगों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां पर नेशनल पार्क के फॉरेस्ट गार्ड और बलारी माता के एक महंत और कुछ भक्तों की भी झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं जिसमें चार वनकर्मी सहित मंदिर के सहायक महंत घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधव नेशनल पार्क में बीते दिनों तीन टाइगर लाए गए हैं इन टाइगर को पहले बाड़े में रखा गया था इसके बाद खुले जंगल में छोड़ दिया गया है। इन टाईगरों को खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद यहां पर माधव नेशनल पार्क के प्रबंधन द्वारा पार्क के अंदर स्थित प्राचीन बलारी माता मंदिर के दर्शनों के लिए आने-जाने वाले भक्तों को रोका जा रहा है। बीते दिनों तो यहां पर भक्तों के जाने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन बाद में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यहां भक्तों को जाने दिया गया लेकिन कुछ दिनों से यहां पर फिर से भक्तों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इसी बीच मंदिर पर 24 मई से शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ के आयोजन को लेकर एक बार फिर से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है।
वनकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया-
नेशनल पार्क के अंदर स्थित प्राचीन बलारी माता मंदिर के महंत प्रयागराज भारती ने आरोप लगाए कि पहले वनकर्मियों ने उन्हें और उनके सहायक महंत रमन भारती को पीटा। विवाद के बाद यहां पर लाठी और पथराव हुआ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस झड़प में पार्क प्रबंधन के करई गेट पर तैनात वनकर्मियों ने लाठियां भांजी। जबकि दूसरी ओर से पथराव किया गया। इस झड़प में फॉरेस्ट गार्ड सहित मंदिर के महंत सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
24 मई से 2 जून तक शतचंडी यज्ञ का आयोजन से विवाद बढ़ा-
बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क के अंदर आने वाले बलारी माता मंदिर पर मां बलारी के महंत और भक्तों द्वारा 24 मई से 2 जून तक शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसी की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ था। मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने शुक्रवार को एक ईंटों से भरा हुआ ट्रक मंदिर में यज्ञ शाला में बेदी निर्माण कार्य के लिए मंगवाया था। लेकिन माधव नेशनल पार्क के करई गेट पर तैनात वन कर्मियों ने ईंटों से भरे ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया। जब मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई। मंदिर के महंत प्रयाग भारती का आरोप है कि उनके व उनके शिष्य रमन भारती के साथ सुरवाया थाना पुलिस की मौजूदगी में कराई गेट के भीतर लेकर वन कर्मियों ने लाठियों से जमकर मारपीट की है। इसके बाद करई गेट के बाहर खड़े भक्त आक्रोशित हो गए। पथराव में घायल हुए वनकर्मी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि भीड़ ने एकाएक पथराव शुरू कर दिया था। जिससे करीब चार वनकर्मी घायल हुए हैं।