टीकमगढ़। टीकमगढ़ में मंगलवार सुबह गेहूं से भरा हुआ ट्रक शहर के बीचों बीच सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक धू धू कर जलने लगा। हालांकि मौके पर समय से फायरब्रिगेड नहीं पहुंची थी। इस वजह से सड़क के बीचों बीच ट्रक जलता रहा। आग से ट्रक का ड्राइवर भी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटनाक्रम के मुताबिक ट्रक गल्ला मंडी से गेहूं लादकर रेलवे स्टेशन पर अनलोड होने के लिए जा रहा था। शहर के बीचों बीच से निकलते समय अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गया और पलट गया। पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई। आग तुरंत भड़क गई। इस वजह से ट्रक के ड्राइवर को भी निकलने में परेशानी हुई और वह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.