Let’s travel together.

जमीनी विवाद को लेकर गंभीर मारपीट

0 73

 

बटियादार ने भूमि स्वामी को किया धारदार हथियार से घायल

गुना से अरविंद गौड की रिपोर्ट

गुना। गुना जिले से मेहज 20 से 25 किलोमीटर दूर ग्राम खुटियावद स्थित है जिसमे अब्दुल रहीम ने ग्राम खुटियावत के निवासी सीताराम कुशवाह से एक बीघा भूमि क़ो लगभग 40 वर्ष पूर्व विधिवत विक्रय पत्र संपादित किया जाकर खरीदी गई थी और विक्रय पत्र के पश्चात ही उक्त भूमि का नामांतरण तहसील कार्यालय गुना में करवाया गया इसके बाद भूमि स्वामी अब्दुल रहीम ने जिससे भूमि खरीदी सीताराम कुशवाह क़ो उक्त भूमि वटिया से परिवार पालने के लिए दी, किन्तु सीताराम कुशवाह की नियत उक्त भूमि पर खराब हो गई और बेची गई भूमि पर सीताराम कुशवाह ने कब्जा कर लिया उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करवाने के लिए अब्दुल रहीम ने तहसील कार्यालय गुना में सीमांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया इसके बाद सीताराम कुशवाह एवं सीताराम के परिवार बाले भूमि स्वामी से झगड़ा फसाद करने लगे जिसकी शिकायत भूमि स्वामी ने थाना म्याना, पुलिस अधीक्षक गुना, जिलाधीश गुना लेखी आवेदन देकर शिकायत की गई किंतु कोई कार्रवाई ना होने से सीताराम कुशवाहा एवं उसके परिवारजनो के हौसले बुलंद हो गए और दिनांक 9 मई 2023 क़ो सीताराम कुशवाह, सागर सिंह कुशवाह, अरविन्द कुशवाह, मनोज एवं गोलू कुशवाह तथा सोनम कुशवाह पुत्री सीताराम कुशवाह, ममता पत्नी सीताराम कुशवाह ने एक राय होकर भूमि स्वामी के पुत्र अब्दुल समद खान के साथ मारपीट की और तो अब्दुल रहीम अपने पुत्र क़ो बचाने आये तो सीताराम ने अब्दुल रहीम के पैर में लोहागी से मारी जिससे अब्दुल रहीम के पैर में गंभीर चोट आई और सोनम पुत्री सीताराम से पत्थर से अब्दुल रहीम के सिर में मारी जिससे सिर में पांच टाके आये और अब्दुल हनीश पुत्र सलीम खान के सिर में फरसा मारा जिससे अब्दुर हनीश के सिर में चोट आई जिससे अब्दुल रहीम और अब्दुल हनीश जिला चिकित्सालय गुना में उपचाररत है किन्तु पुलिस प्रशासन से अभीतक उक्त मारपीट करने बालो के विरुद्ध कोई कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं की जिससे उक्त लोगो के हौसले बुलंद है और कभी भी कोई बड़ी घटना ग्राम खुटियावद में हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811