रायसेन । कक्षा 12वीं के पेपर छूटने के बाद ब्राइट कैरियर स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद जमकर चले लात घूंसे और डंडे यह पूरा ड्रामा लगभग परीक्षा केंद्र के बाहर 15 मिनट तक चलता रहा। देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। रहवासी क्षेत्र में यह विवाद देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के पहुंचने पर छात्र मौके से भाग गए। इसके बाद जमा भीड़ को पुलिस ने हटाया।
वहीं दोनों पक्षों के कुछ छात्र को लेकर पुलिस थाने पहुंची। जहां इस घटना में घायल हुए छात्र का मेडिकल भी कराया गया। वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि परीक्षा में दूसरे छात्र को नहीं बताने पर से यह विवाद हुआ है। बाहर आकर छात्र ने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया और फिर जमकर विवाद हुआ