भाजपा नेता जसपाल अरोरा का बड़ा दावा किसी अधिकारी,कर्मचारी की हिम्मत नही जो जायज काम के लिए विधायक के फोन का जवाब न दे
भाजपा नेता जसपाल अरोरा का बड़ा दावा
किसी अधिकारी,कर्मचारी की हिम्मत नही जो जायज काम के लिए विधायक के फोन का जवाब न दे
अनुराग शर्मा सीहोर
विगत दिनों जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी के समाने सीहोर, आष्टा ,ओर इछवार के विधायकों ने दुखड़ा रोते हुवे शिकायत की थी कि जिले के अधिकारी ,कर्मचारी हमारा फोन नही उठाते है मेसेज का जवाब नही देते है विकास कार्यो की रूपरेखा बनाकर स्वीकृत हो जाती है हमे जानकारी ही नही मिल पाती है चुनावी साल है जनता को हम क्या जवाब दे।
जिले के विधायको के इस प्रकार दुखड़ा रोने पर भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने तीखी प्रतिकिर्या व्यक्त करते हुवे कहा कि अगर जायज मांग हो तो किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की हिम्मत नही है कि वो जननेता या विधायक का फोन न उठाये मांग जायज नही हो तभी अधिकारी कर्मचारी जवाब नही देते है
इशारो ही इशारो में जसपाल अरोरा ने भाजपा विधायको को कटघरे में खड़ा करते हुवे कहा कि मांग सम्भता जायज नही होगी तभी अधिकारी फोन नही उठा रहे है