विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर कांठिया मंदिर परिसर मे पूजा, अर्चना, हवन आदि अनुष्ठान संपन्न
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी में विप्र समाज के द्वारा भगवान परशुरामजी की जन्मोत्सव उमंग उत्साह व आस्था के साथ मनाई गई। इस दौरान अनेक कार्यक्रम संपन्न किए गए ।
नगर के कांठिया मंदिर परिसर में मंगलवार को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के अवसर पर समाजजनो के द्वारा अभिषेक, महाआरती, हवन व सुंदर कांड पाठ आयोजित किया। मंत्रोच्चार के बीच आयोजित किए गए कार्यक्रर्मो मे शामिल समाजजनो के द्वारा अनुष्ठान की क्रियाए पूर्ण की गई।
समापन अवसर पर प्रसादवितरण कर विप्र समाज के द्वारा भगवान से सभी के स्वस्थ्य व निरोगी व सुखी संपन्न जीवन की कामना की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।