भोपाल। यादव समाज के सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि सत्ता में आने पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। हमारी सरकार ने इस वर्ग को आरक्षण दिया भी था, पर भाजपा सरकार ने षड़यंत्रपूर्वक इसे समाप्त करा दिया। नाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों का हक है। कांग्रेस की स्पष्ट मांग है कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए। सम्मेलन शनिवार को राजधानी स्थित मानस भवन में आयोजित किया गया। जहां समाज ने नाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
नाथ ने स्व़ मुलायम सिंह यादव, सुभाष यादव और शरद यादव का स्मरण करते हुए कहा कि समाज के इन नेताओं ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। मुलायम सिंह यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उनके हवाई जहाज से ही मैं देश के अलग-अलग इलाकों का दौरा करता था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कमल नाथ ने हमेशा ओबीसी वर्ग और यादव समाज का सम्मान किया है। एक ही बार आग्रह करने पर उन्होंने भोपाल के अपेक्स बैंक का नाम सुभाष यादव भवन रख दिया। कोई और नेता होता तो ओबीसी काे 27 प्रतिशत आरक्षण देने को प्रचारित करने के लिए प्रदेश में बड़े कार्यक्रम करता, लेकिन कमल नाथ ने पूरी शालीनता से आरक्षण दिया था।
कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक संजय यादव, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व महापौर दीपचंद यादव, भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव सहित प्रदेशभर से आए यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.