दतिया लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एम के उदेनिया को ग्वालियर हाई कोर्ट खंड पीठ ने किया निलंबित
ग्वालियर। ग्वालियर हाई कोर्ट खंड पीठ के मुख्य न्यायाधीश की एक युगल पीठ ने दतिया लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एम के उदेनिया को निलंबित किया है।कार्यकारी अभियंता एम.के. उदैनिया लोक निर्माण विभाग दतिया में पदस्थ हैं।
उल्लेखनीय है कि कार्यकारी अभियंता एमके उदैनिया ने ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करने पर न्यायालय में गलत जानकारी दी थी।न्यायालय ने कार्यकारी अभियंता के बर्ताव को गैर जिम्मेदाराना मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है।