Let’s travel together.

आगामी महाशिवरात्रि एवं त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

0 611

एकता भाईचारा एवं सद्भाव और उत्साह के साथ मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, बैठक में लिया निर्णय

सी एल गौर

रायसेन। शहर में चली आ रही प्राचीन परंपरा के अनुसार आगामी महाशिवरात्रि एवं होली त्योहारों को शांति सद्भाव एवं एकता भाईचारे के वातावरण में सद्भाव के साथ मनाया जाने हेतु मंगलवार को प्रशासन की ओर से स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासन की ओर से एस डी एम एल के खरे, एसडीओपी आदिति भावसार, तहसीलदार एपी सिंह पटेल, थाना प्रभारी आशीष सप्रे सहित श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित रायसेन किला ऊपर सोमेश्वर धाम प्रांगण में प्रति वर्ष के अनुसार इस बार भी महाशिवरात्रि मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा इस हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर फलाहार वितरण केंद्र आम श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पानी की पेयजल व्यवस्था प्रांगण की सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि अनेक विषयों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर बैठक में मौजूद एसडीएम एलके खरे द्वारा नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पेयजल व्यवस्था कराए जाने एवं विद्युत मंडल के मौजूद कर्मचारियों को शिवरात्रि के मेले में पर्याप्त लाइट व्यवस्था एवं रोशनी करने के लिए कहा गया वहीं बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को आवागमन के लिए वेरीगेट व्यवस्था के लिए कहा गया, वही पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों को व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया, थाना प्रभारी को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भी शांति समिति की बैठक में अपनी ओर से सुझाव दिए वही बैठक में मौजूद शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार रख कर प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया एवं होने वाले आयोजन में सहयोग करने की सहमति जताई। आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में एसडीएमएल के खरे एसडीओपी आदिति भावसार तहसीलदार एपी सिंह पटेल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार यादव, रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, व्यापार संघ अध्यक्ष संतोष साहू, भैया लाल कुशवाहा, लीला सोनी, बबलू ठाकुर, कैलाश पहलवान, कैलाश ठाकुर, सी एल गौर, मोहन चक्रवर्ती, मनोज कुशवाहा, संघर्ष शर्मा, हरीश मिश्रा, राम मोहन बघेल, लखन चक्रवर्ती, कंचेदी चक्रवर्ती, राजू माहेश्वरी, राधेश्याम सराठे, हल्ला महाराज, अशोक नाविक सहित समिति के अनेक सदस्य पत्रकार गण एवं कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811