Let’s travel together.

अव्यवस्था,कचरा और गंदगी के मध्य जिला अस्पताल में अनवरत चलता निर्माण कार्य

0 1,051

धीरज जॉनसन

दमोह:शहर का एकमात्र सरकारी अस्पताल अपनी कारगुजारियों के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है पर इसमें अब तक बेहतर बदलाव दिखाई नहीं देता, यह जरूर है कि यहां प्रवेश करने पर कुछ न कुछ निर्माण कार्य होता दिखाई देता है पर परिसर में जगह-जगह मरीजों के अधिकार और कर्तव्य लिखे होने के बावजूद उनकी दिक्कतें कम नहीं होती जिस उद्देश्य के लिए यह बना है।।


शनिवार को जब जिला चिकित्सालय का जायजा लिया गया तो अधिकतर जगह अव्यवस्था परिलक्षित हुई। क्षय केंद्र के पास कचरे के ढेर औऱ बदबू के साथ ही नपा के कंटेनर में जनरल वेस्ट सहित लाल और पीली पॉलिथीन के बैग दिखाई दिए तो एमसीएच भवन के सामने मवेशियों के झुंड और परिसर के सामने खुली नाली दिखाई दी। भवन के अंदर दिन में दो बजे सफाईकर्मियों द्वारा हाथों से सफाई जारी थी खास कि यहां कोई भी कर्मी किट पर नहीं था, दीवार के पास एक सफाई मशीन जरूर दिखाई दी जिसमे धूल की परत जम चुकी थी और इसके इर्दगिर्द कचरा पड़ा था,दूसरी औऱ तीसरी मंजिल पर महिला प्रसाधन बंद था और महिलाएं पुरुष प्रसाधन जाने को मजबूर थी तो महिला प्रसाधन में सफाई के डिब्बे भरे हुए थे, मरीज पेयजल की व्यवस्था नीचे जाकर औऱ परिसर के बाहर से कर रहे थे। ट्रामा सेंटर के पास पानी की पाइप लाइन औऱ कनेक्शन तो थे पर पानी नदारत था प्रथम तल पर स्वच्छता के स्लोगन दीवारों पर लिखे हुए थे पर दो बायोहेज़र्ट रखे थे जिसमें कचरा भरा हुआ था व पानी की मशीन भी चालू हालत में नहीं थी यहां भर्ती मरीज औऱ उनके परिजनों ने बताया कि शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं है सुधार कार्य चालू है,कुछ मरीज जिनमें एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने वाले भी शामिल थे वे दोपहर एक बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे पर 2:50 मिनिट तक डॉक्टर नहीं आये थे।
आश्चर्य यह है कि इस अस्पताल के निरीक्षण के लिए जब भी बाहर से कोई टीम आई है तो यहां रंगरोगन और व्यवस्थाएं दुरस्त कर दी जाती है पर बाद में हालात बेहतर दिखाई नहीं देते है।

“नपा के कंटेनर में रखे जनरल वेस्ट औऱ गंदगी के लिए क्षय केंद्र वालों की गलती है वहां स्वीपर भी है।प्रसाधन इसलिये बंद है क्योकि नाली चोक हो गई है। एजेंसी की जिम्मेदारी है कि सफाईकर्मियों का प्रोटेक्शन करें,सुपरवाइजर से कह कर कंटेनर अलग करवाएंगे,नाली ठीक करने के लिए भी कहा जाएगा व गार्ड औऱ कर्मचारियों से कहेंगे कि मवेशी अंदर प्रवेश न करें”

-डॉ एम तिमोरी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालयदमोह

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811