रायसेन जिला अस्पताल की एम्बुलेंस में गर्भपात होने पर ड्राइवर ने परिजनों से साफ कराया खून
रायसेन- रायसेन जिला मुख्यालय पर
जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने बाली तस्वीरे सांमने आई है। जिम्मेदार अफसर इस बात को लेकर मोन है।मोन क्यों न रहे नजी अस्पतालों में उनकी भागीदारी और जबाबदारी से फुर्सत मिले तब न।
जानकारी के अनुसार सबिता बाई नामक एक महिला को एम्बुलेंस से रायसेन लाया जा रहा था इस दौरान महिला का एम्बुलेंस में ही आकस्मिक गर्भपात हो गया। अस्पताल पहुँचने पर चालक ने जैसे ही दरबाजा खोला तो देखा एम्बुलेंस में महिला का गर्भपात के कारण खून फेल गया था।फिर क्या था ड्राईवर ने महिला के परिवारजनों को काफी अपशव्द कहे और परिजनों से पहले कराई एम्बुलेंस की सफाई उसके बाद फिर अस्पताल के अंदर जाने दिया।महिला गर्भपात होने से कराहती रही महिला लेकिन ड्राइवर नही माना
एम्बुलेंस जिकित्सा हेल्थ केअर लिमिटेड कंपनी की है जो अस्पताल में ठेके पर लगी है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के क्षेत्र में ये हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा बड़ा सवाल?
देखिए VDO