भोपाल । एक अनोखा मामला न्यायालय तक पहुंचा। इस मामले में दो छात्र आपस में पहले दोस्त बने। उसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपा। दोस्त, दूसरे दोस्त को पिछले जन्म की गर्लफ्रेंड मानकर उसे हार्मोन थेरेपी से महिला बनने के लिए उकसाया। गर्लफ्रेंड बना युवक हार्मोन थेरेपी के जरिए महिला बनने के लिए लगातार थेरेपी लेने लगा। जिसके कारण कुछ ही महीनों में उसमे हार्मोनल चेंज देखने को मिलने लगे। परिवार के लोगों को शंका हुई, तो उन्होंने पूछताछ की। दोनों दोस्त आपस में कदम वापस लेने के लिए तैयार नहीं है।
फीमेल बनने के लिए हारमोंस ले रहे युवा के पिता ने कई बार समझाया। जब नहीं माना, तो पिता ने एक संस्था में गुहार लगाई। जहां काउंसलिंग हुई। इसका भी कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद गर्लफ्रेंड बने युवक के पिता ने जिला कोर्ट में परिवाद लगाने की तैयारी की है।
जो लड़का बॉयफ्रेंड बना है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। उसने हार्मोन थेरेपी के लिए अभी तक 80000 रूपये खर्च कर दिए हैं। इसे कहते हैं पिछले जन्म का प्यार।अब यह मामला न्यायालय की शरण में जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.