मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विदिशा रोड पर मैदा मिल एवं पंजाबी ढाबे के बीच में एक कार के टकराने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल बरखेड़ी खुर्द निवासी अनिल कुमार द्विवेदी एक्स-रे मशीन आदि की मरम्मत का कार्य करता था वह अपने काम से विदिशा से भोपाल जा रहा था। सोमवार को सुबह करीब चार बजे नींद का झोंका आने से बबूल के पेड़ में कार से टकरा गया। युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।