सीहोर। कल सिद्धिगंज थाना अंतर्गत ग्राम सामरी में सगाई टूटने को लेकर बुधवार को बंजारा समाज के दो गुटों में विवाद हुआ था ।जो खूनी संघर्षके बदल गया था।जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद सीहोर पुलिस ने मुख्य आरोपी सरपंच के आवास और अन्य आरोपियो के मकान आज जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिए। सीहोर पुलिस का अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तह के कृत्यों में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही के दौरान SP मंयक अवस्थी,ADM गुंचा सनोबर, ASP समीर यादव सहित आला अधिकारी मौजूद थे।पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली भी गांव पहुंचे थे और जायजा लिया था।