गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना जिले के पगारा के पास अनियंत्रित बस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार 2 महिला व एक बालक घायल हुए है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पठार मोहल्ला निवासी नंदकिशोर कुशवाह अपनी पत्नी ब पत्नी की बहन और 1 बालक को लेकर करीला दर्शन करने के लिए जा रहे थे । तभी पगारा पर बस ने पीछे से टक्कर मार दी । जिससे नंदकिशोर कुशवाह की मौके पर मौत हो गई । बाइक पर सवार नंदकिशोर की पत्नी व साली व 5 वर्षीय बालक घायल हुए हैं दोनों गंभीर बहनों व बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।